×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पाकिस्तान विमान हादसे पर पीएम मोदी का ट्वीट, कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में हुए विमान हादसे को लेकर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने लिखा, 'पाकिस्तान में विमान दुर्घटना की वजह से हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'

Shivani Awasthi
Published on: 22 May 2020 7:51 PM IST
पाकिस्तान विमान हादसे पर पीएम मोदी का ट्वीट, कही ये बात
X

नई दिल्ली: पाकिस्तान में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला विमान हादसा दुनियाभर में चर्चा का विषय बना है। इस हादसे के दौरान फ्लाइट में 90 यात्री शामिल थे, जबकी जानकारी के मुताबिक़, 9 लोगों की मौत हो गयी है। रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है। इन सब के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही घायलों के स्वस्थ ठीक होने की कामना की।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान विमान हादसे पर किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में हुए विमान हादसे को लेकर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट पर पीएम मोदी ने लिखा, 'पाकिस्तान में विमान दुर्घटना की वजह से हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'



ये भी पढ़ेंःराहुल की चेतावनी: मोदी सरकार पर बोला हमला, नहीं किया ये तो आएगी आर्थिक तबाही

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट हादसे का शिकार

बता दें कि पाकिस्तान में लाहौर से कराची जा रही पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की फ्लाइट भयानक हादसे का शिकार हो गई। इस फ्लाइट में 90 यात्री सवार थे। जिसमें से 9 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी रेसक्यू ऑपरेशन चल रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, ये हादसा कराची एयरपोर्ट के पास हुआ है। ये हादसा कराची में लैंडिंग से ठीक पहले हुआ है।

हादसा बहुत ही ज्यादा भयंकर

ये भीषण दुर्घटना लाहौर से कराची जा रही फ्लाइट में हुआ है। हादसा बहुत ही ज्यादा भयंकर बताया जा रहा है। लैंडिग के समय हुए इस हादसे में 9 विमान सवार लोगों की मौके पर मौत हो गई। बचाव अभियान अभी चल रहा है।

ये भी पढ़ेंःभीषण सड़क हादसा: 3 की हुई दर्दनाक मौत, CM ने किया मुआवजे का एलान

पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल सत्तार ने दुर्घटना की पुष्टि की और उन्होंने कहा कि फ्लाइट A-320, 90 यात्रियों को लेकर जा रही थी। विमान लाहौर से कराची जा रहा था और मालिर में मॉडल कॉलोनी के पास जिन्ना गार्डन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story