×

पाकिस्तान सड़क पर! अब ग़ुस्से में याद आ ही गए मोदी

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ती ही जा रही है। पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार दोपहर 12.00 बजे से 12.30 के बीच 'कश्मीरी ऑवर' का आयोजन करवाया और इस कार्यक्रम के चलते ऑफिस-अस्पताल बंद कर दिए।

Vidushi Mishra
Published on: 30 Aug 2019 4:33 PM IST
पाकिस्तान सड़क पर! अब ग़ुस्से में याद आ ही गए मोदी
X
'कश्मीरी ऑवर'

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ती ही जा रही है। पाकिस्तान आए दिन भारत में अशांति फैलाने के लिए कोई-न-कोई प्रयास करता रहता है। इसी के चलते पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने कश्मीरियों के साथ एकता दिखाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन 'कश्मीरी ऑवर' किया। इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यह भी देखें... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति से बदलता भारत

कश्मीर ऑवर में मिली लोगों को सजा

असल में पाकिस्तान सरकार ने शुक्रवार दोपहर 12.00 बजे से 12.30 के बीच 'कश्मीरी ऑवर' का आयोजन करवाया और इस कार्यक्रम के चलते ऑफिस-अस्पताल बंद कर दिए। इसके साथ विरोध-प्रदर्शन के प्रोपेगैंडा को पूरा करने के लिए सरकार ने ट्रैफिक भी रोककर रखा, जिससे कड़ी धूप में लोगों को आधा घंटा इंतजार करना पड़ा।

घाटी पर मोर्चे पर असफल होने के बाद पाकिस्तान के पीएम इमरान खान अलग-अलग कोशिशे कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई पाकिस्तानियों ने भी कश्मीरी ऑवर को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोग ट्रैफिक रोके जाने को लेकर गुस्सा दिखा रहे हैं।



उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, कश्मीर के नाम पर ट्रैफिक बाधित है, लोग परेशान है, क्या सरकार बताएगी कि इससे आखिर क्या हासिल हुआ?

यह भी देखें... मिसाल: एक ऐसा गांव जहां हिन्दू देते हैं मस्जिद में अजान…

इसके साथ ही ट्रैफिक में फंसा एक पाकिस्तानी गुस्से में कहता है, लोगों को रोकने का क्या फायदा है, जब मोदी ऊपर से गुजर जाएगा। हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस में हुई जी-7 की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पाकिस्तानी एयरस्पेस से होकर गुजरे थे। इमरान खान के मंत्री ने भारत के लिए एयरस्पेस पूरी तरह से बंद करने की धमकी दी थी।

पाकिस्तानी पत्रकार गुल बुखारी ने लिखा, बच्चों को सरकारी स्कूलों से निकालकर सड़क पर उतारने से कश्मीर आजाद हो गया।

एक दूसरे ट्वीट में पाकिस्तानी पत्रकार गुल ने लिखा, जब पाकिस्तान की आम जनता अपनी सामान्य जिंदगी जीना चाह रही थी तो उन्हें सड़कों पर बेवकूफों की तरह खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया। सरकार ने रास्ते जाम रखे. यह पाकिस्तान के इतिहास की सबसे खराब, विनाशक और फ्रॉड सरकार है।

यह भी देखें... जी 7 सम्मेलन: अमेजन की आग और कारोबारी जंग



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story