×

कश्मीर पर तिलमिलाया पाकिस्तान कर रहा बदला लेने की तैयारी

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अब तक जम्मू-कश्मीर में 300 से 350 आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश कर चुका है लेकिन उसे कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है। हालांकि, खुफिया इनपुट्स का कहना है कि घाटी में घुसपैठ करने में 40 से 50 पाकिस्तानी आतंकवादी कामयाब भी रहे हैं। यह घुसपैठ पिछले दो हफ्तों में हुई है।

Manali Rastogi
Published on: 1 Sept 2019 12:00 PM IST
कश्मीर पर तिलमिलाया पाकिस्तान कर रहा बदला लेने की तैयारी
X
कश्मीर पर तिलमिलाया पाकिस्तान कर रहा बदला लेने की तैयारी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने से पाकिस्तान अभी तक तिलमिलाया हुआ है। वह लगातार कश्मीर को लेकर कोई न कोई प्रोपगेंडा करने में लगा हुआ है। जब कश्मीर अंतरराष्ट्रीय मुद्दा नहीं बन पाया तब पाकिस्तान ने तय किया कि अब वह बदला लेने के लिए कोई नई साजिश रचेगा।

यह भी पढ़ें: ISI से पैसा लेते हैं बीजेपी-बजरंग दल, कांग्रेस का विवादित बयान

ऐसे में पाकिस्तान अब पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकियों को छोड़ रहा है। जी हां, पीओके में सभी आतंकी लांच पैड काफी एक्टिव हो गए हैं। पाकिस्तान ने अब अपना मकसद बना लिया है कि वह आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ करवाकर रहेगा। वह कोशिशों में लगा हुआ कि कैसे भारतीय सीमा में आतंकियों की घुसपैठ कराई जाये। हालांकि, उसे इस काम में नाकामी ही मिल रही है क्योंकि भारतीय सेना ने सुरक्षा और बढ़ा दी है।

आर्टिकल 370 पर बदले की तैयारी में पाकिस्तान! कश्मीर में घुसे इतने आतंकी

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की इस गलती के कारण आयी मंदी: मनमोहन सिंह

इस मामले में लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा की गईं अब तक की सभी घुसपैठ नाकाम रही हैं। ऐसे में इस बार भी घुसपैठ नाकाम ही रहेगी। बता दें, पाकिस्तान आर्टिकल 370 हटने के बाद से लगातार घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह नाकाम ही हो रहा है।

यह भी पढ़ें: कालेधन पर खुलासा! आज स्विस बैंक खोलेगा सबके काले चिट्ठे, आएंगे कई बड़े नाम

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि अब तक जम्मू-कश्मीर में 300 से 350 आतंकवादी घुसपैठ करने की कोशिश कर चुका है लेकिन उसे कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है। हालांकि, खुफिया इनपुट्स का कहना है कि घाटी में घुसपैठ करने में 40 से 50 पाकिस्तानी आतंकवादी कामयाब भी रहे हैं। यह घुसपैठ पिछले दो हफ्तों में हुई है।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story