×

सेना ने किया अलर्ट: सामने आई पाक की नापाक साजिश, ड्रोन को बनाया हथियार

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा और सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास सुरक्षा ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहा है। पाकिस्तान का इरादा इन सेक्टरों में ड्रोन के जरिये हमला करने की है।

Newstrack
Published on: 24 Aug 2020 11:39 AM GMT
सेना ने किया अलर्ट: सामने आई पाक की नापाक साजिश, ड्रोन को बनाया हथियार
X
सेना ने किया अलर्ट: सामने आई पाक की नापाक साजिश, ड्रोन को बनाया हथियार

नई दिल्ली: पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर से लगी सीमा के आसपास ड्रोन के जरिए बम हमला करने की फिराक में है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस खतरे के बारे में अलर्ट भी जारी किया है। बीएसएफ ने बताया है कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के आरएसपुरा और सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के आसपास सुरक्षा ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहा है। पाकिस्तान का इरादा इन सेक्टरों में ड्रोन के जरिये हमला करने की है। बताया जाता है कि पाकिस्तान को चीन से शक्तिशाली ड्रोन मिले हैं जिनका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ करना चाहता है।

बीएसएफ ने किया अलर्ट

बीएसएफ ने अन्य सुरक्षा बलों को पाकिस्तान की हरकतों के बारे में अलर्ट कर दिया है। पाकिस्तान ने भारतीय इलाकों में जमीनी हमले भी बढ़ा दिए हैं। बीएसएफ के अनुसार, कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सख्ती के कारण आतंकवादी सीमा पार करने के मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी सीमा पर हरकतें बढ़ गईं हैं।

सेना ने किया अलर्ट: सामने आई पाक की नापाक साजिश, ड्रोन को बनाया हथियार

ये भी देखें: हाई अलर्ट पर भारत: आतंकियों ने हमले के लिए चुना ये, इन लोगों को बना रहे गुलाम

पाकिस्तान की ओर से लगातार घुसपैठ की कोशिशें

मौजूदा समय में बरसात के मौसम में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशें पहले से जारी हैं। ऐसे में जम्मू सेक्टर में सीमा सुरक्षाबल भी हाई अलर्ट पर है। पंजाब में सीमा सुरक्षा बल ने भी गत दिवस ऐसी ही एक कोशिश को नाकाम कर पांच घुसपैठिओं को मार गिराकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उधर, चीन ने पूर्वी लद्दाख में आक्रामक रवैया अपना रखा है, इससे भारत के सामने दो मोर्चों पर टकराव के हालात बन गए हैं। बीएसएफ ने यह भी अलर्ट जारी किया है कि आईएसआई ड्रोन के जरिए भारत में ड्रग्स, हथियार, गोला-बारूद पहुंचाने की फिराक में है।

हथियारों से लैस ड्रोन

इससे पहले बीएसएफ ने 20 जून को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सीमा पर ग्रेनेड से लैस ड्रोन को मार गिराया था। यह ऐसा पहला मामला था, जिसमें हथियार से लैस ड्रोन को बीएसएफ ने गिराया था। 2019 में पंजाब पुलिस ने राज्य के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किए थे। बीएसएफ ने भी पंजाब में इंटरनेशनल बॉर्डर के आसपास कई ड्रोन्स को ऊँचाई पर उड़ते देखा था।

सेना ने किया अलर्ट: सामने आई पाक की नापाक साजिश, ड्रोन को बनाया हथियार

ये भी देखें: अमेरिका में मोदी-मोदी: राष्ट्रपति चुनाव, ऐसे लुभायेंगे भारतीय वोटरों को

काउंटर ड्रोन सिस्टम

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर काउंटर ड्रोन सिस्टम स्थापित करने की दिशा में गृह मंत्रालय की कार्रवाई भी तेज हो गई है। काउंटर ड्रोन सिस्टम स्थापित होने से राडार पर दुश्मन के ड्रोन को देखकर समय रहते रेडियो फ्रिक्वेंसी से उसका सिग्नल जाम कर उसे गिराना संभव होगा।

Newstrack

Newstrack

Next Story