TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेरिका में मोदी-मोदी: राष्ट्रपति चुनाव, ऐसे लुभायेंगे भारतीय वोटरों को

कैंपेन विडियो में फरवरी में अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' का मोदी और ट्रम्प के शॉट्स हैं, जिसमें दोनों गले मिले और फिर फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने दर्शकों का अभिवादन किया। इस वीडियो में ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका भारत से प्यार करता है।

Newstrack
Published on: 24 Aug 2020 4:46 PM IST
अमेरिका में मोदी-मोदी: राष्ट्रपति चुनाव, ऐसे लुभायेंगे भारतीय वोटरों को
X
अमेरिका में मोदी-मोदी: राष्ट्रपति चुनाव, ऐसे लुभायेंगे भारतीय वोटरों को

नई दिल्ली: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज़ हो गया है। राष्ट्रपति के लिए उम्मीदवारों नजर अब भारतीय अमेरिकी वोटरों पर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को अपने प्रचार अभियान के तहत एक कॉमर्शियल वीडियो जारी किया, जिसका कैप्शन है '4 More Years'। बता दें कि इस वीडियो कैंपेन में हाउडी मोदी और नमस्ते ट्रंप इवेंट का क्लिप भी है, जिसे ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संबोधित किया था।

भारतीय अमेरिकियों का बहुत समर्थन प्राप्त

ट्रम्प विक्ट्री फाइनेंस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किम्बर्ली गुइलफ़ॉय ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, अमेरिका भारत के साथ एक महान संबंध रखता है और हमारे अभियान को भारतीय अमेरिकियों का बहुत समर्थन प्राप्त है। इस वीडियो को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने भी रिट्वीट किया।

अमेरिका में मोदी-मोदी: राष्ट्रपति चुनाव, ऐसे लुभायेंगे भारतीय वोटरों को

ऐसे होती है '4 More Years' वीडियो कैंपेन की शुरुआत

'4 More Years' वीडियो कैंपेन की शुरुआत सितंबर 2019 में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले स्टेडियम के स्टैंड और उत्साहपूर्ण भीड़ से होती है। वीडियो में पीएम मोदी के राष्ट्रपति ट्रंप का परिचय देते हैं। वह कहते हैं कि आपने (ट्रंप) मुझे 2017 में अपने परिवार से मिलवाया था, और आज मुझे आपको अपने परिवार से मिलवाने का सम्मान मिला।

ये भी देखें: हाई अलर्ट पर भारत: आतंकियों ने हमले के लिए चुना ये, इन लोगों को बना रहे गुलाम

अमेरिका भारत से प्यार करता है-ट्रंप

इस कैंपेन विडियो में फरवरी में अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रंप' का मोदी और ट्रम्प के शॉट्स हैं, जिसमें दोनों गले मिले और फिर फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने दर्शकों का अभिवादन किया। इस वीडियो में ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका भारत से प्यार करता है। अमेरिका भारत का सम्मान करता है और हमेशा भारतीय लोगों के लिए सच्चा और वफादार दोस्त रहेगा।

अमेरिका में मोदी-मोदी: राष्ट्रपति चुनाव, ऐसे लुभायेंगे भारतीय वोटरों को

रिपब्लिकन पार्टी की मीटिंग में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे ट्रंप

वीडियो कैंपेन के जरिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 1.2 मिलियन भारतीय अमेरिकी वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी का सम्मेलन शुरू होने वाला है। इस सम्मेलन में डोनाल्ड ट्रंप आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे, जबकि माइक पेंस उपराष्ट्रपति।

ये भी देखें: अस्पताल में गंदी करतूत: मरीज के साथ बेरहमी, सामने आई पूरी सच्चाई

निक्ली हेली की भारतीय अमेरिकी समुदाय पर अच्छी पकड़

भारतीय अमेरिकी मूल की निक्की हेली, जो किसी समय एक संभावित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मानी जाती थी, सम्मेलन में भाषण देंगी। संयुक्त राष्ट्र की पूर्व राजदूत और दक्षिण कैरोलिना की पूर्व राज्यपाल निक्ली हेली की भारतीय अमेरिकी समुदाय पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।

भारतीय समुदाय से डोनाल्ड ट्रंप बहुत प्यार करते हैं- विडियो निर्माता अल मेसन

'4 More Years' वीडियो को बनाने वालों में एक अल मेसन ने कहा कि वीडियो में भारत-अमेरिका के बीच बहुत अच्छी दोस्ती और प्रेम को दर्शाया गया है, जो प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच है। भारतीय समुदाय से डोनाल्ड ट्रंप बहुत प्यार करते हैं।

ये भी देखें: जंगीपुर के सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादवः राजनीति नहीं तो समाज सेवा करता

जो बिडेन के समर्थन में भारतीय मूल की महिला कमला हैरिस

बता दें कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी भारतीय अमेरिकियों को लुभाने की कोशिश की है। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी जो बिडेन और उपराष्ट्रपति पद की प्रत्याशी कमला हैरिस हैं। कमला हैरिस भारतीय मूल की महिला हैं। जो बिडेन ने अपने कैंपेन के दौरान भारत से अपने संबंध की दुहाई दी थी।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story