×

धड़ाम हुआ पेट्रोल-डीजल: लॉकडाउन में हुआ ये हाल, देखें दाम

पूरे देश में 1 अप्रैल से बीएस 6 फ्यूल की शुरूआत हो गई, और इसी शुरुआत से उसी दिन से तीनों राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। 21 के चल रहे लॉकडाउन से भारत में पेट्रोल-डीजल की मांग में कमी आई है।

Vidushi Mishra
Published on: 7 April 2020 12:00 PM IST
धड़ाम हुआ पेट्रोल-डीजल: लॉकडाउन में हुआ ये हाल, देखें दाम
X
धड़ाम हुआ पेट्रोल-डीजल: लॉकडाउन में हुआ ये हाल, देखें दाम

नई दिल्ली : पूरे देश में 1 अप्रैल से बीएस 6 फ्यूल की शुरूआत हो गई, और इसी शुरुआत से उसी दिन से तीनों राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी बढ़त दर्ज की गई है। 21 के चल रहे लॉकडाउन से भारत में पेट्रोल-डीजल की मांग में कमी आई है। लोगों का सब काम बंद है जिससे ऐसा हुआ है। जिस वजह से आज यानी 7 अप्रैल को ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। तेल के दाम में गिरावट आने की सबसे बड़ी वजह दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते कच्चे तेल के दाम 18 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें... जमातियों का कौन है कर्ता-धर्ता, कहां से होती है इनको फंडिंग, पढ़ें पूरी खबर

ये है 3 राज्य जहां बढ़ें इसके दाम

बीएस 6 फ्यूल की शुरूआत 1 अप्रैल से पूरे देश में हो गई, और उसी दिन इन तीनों राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में बड़ी बढ़त दर्ज की गई। कोलकाता में जहां पेट्रोल के दाम 1.01 रुपये बढ़ा और डीजल 1 रुपया महंगा हुआ।

बेंगलुरु में पेट्रोल का दाम 1.58 रुपये बढ़कर 73.55 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल का भाव 1.55 रुपये की बढ़त के साथ 65.96 रुपये हो गई।

जयपुर में दाम 2.24 रुपये बढ़कर 75.59 रुपये हो गए और डीजल 2.15 रुपये महंगा होकर 69.28 रुपये लीटर के भाव बिक रहा है। यहां यह समझना जरूरी है कि दाम में बढ़ोतरी ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने नहीं की है। दाम बढ़ने का कारण इन राज्यों के द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट बढ़ाना है।

ये भी पढ़ें... अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ी, पिछले 24 घंटों में 1,150 की गई जान

कहां-कहां कितने है दाम

दिल्ली - 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये,

1 लीटर डीजल के लिए 62.29 रुपये

मुम्बई - 1 लीटर पेट्रोल 75.30 रुपये

1 लीटर डीजल 65.21 रुपये

चेन्नई - पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपये प्रति लीटर

डीजल का भाव 65.71 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता - एक लीटर पेट्रोल का दाम 73.30 रुपये

डीजल का भाव 65.62 रुपये प्रति लीटर

ये भी पढ़ें...कोरोना वायरस की नई पहेली- मरीजों का हृदय भी हो रहा खराब

ये है नए दाम...

तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आज सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल के नए रेट जारी करती है। नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

इसके साथ ही मोबाइल फोन पर एसएमएस से भी रेट चेक कर सकते है। आप 92249 92249 नंबर पर एसएमएस भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं।

आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

केंद्र सरकार का ये ऐलान

पेट्रोल-डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी और रोड सेस बढ़ाने का ऐलान केंद्र सरकार ने किया है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसी) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 22.98 रुपये की एक्साइज ड्यूटी लग रही है। इसी प्रकार से दिल्ली में डीजल पर एक्साइज 18.83 रुपए प्रति लीटर की दर से वसूली जा रही है।

ये भी पढ़ें... कोरोना पॉजिटिव पाया गया बिजनेसमैन, प्रशासन में मचा हड़कंप, ये है बड़ी वजह

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story