×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

तेजी से जेब काट रहा डीजलः क्या करे आम आदमी, जब कहर ढा रहे रेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के नए भाव की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए और एक लीटर डीजल का भाव (Diesel Prices) रिकॉर्ड 81.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Newstrack
Published on: 25 July 2020 1:02 PM IST
तेजी से जेब काट रहा डीजलः क्या करे आम आदमी, जब कहर ढा रहे रेट
X

नई दिल्ली: तेल कम्पनियां पेट्रोल-डीजल में लगातार बढ़ोत्तरी कर रही हैं। डीजल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी है। जिससे डीजल का दाम बढ़कर 81.79 हो गया। हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकारी तेल कंपनियों HPCL, BPCL, IOC ने बीते चार हफ़्तों में डीजल के दामों में बार बढ़ोत्तरी किया है।

पेट्रोल के दाम में 21 दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल के नए भाव की बात करें तो एक लीटर पेट्रोल का भाव 80.43 रुपए और एक लीटर डीजल का भाव (Diesel Prices) रिकॉर्ड 81.79 रुपए प्रति लीटर हो गया है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें बीते 21 दिनों से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके दाम में अंतिम बार बीते 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी।

रोजमर्रा की चीज़ें महंगी

जाहिर तौर पर देखा जाय तो जैसे ही डीज़ल की कीमतें बढ़ती हैं रोजमर्रा की चीज़ें महंगी हो जाती हैं। माल ढुलाई का भाड़ा बढ़ने से लेकर फल-सब्जियों की कीमतों भी में तेजी से उछाल आता है। डीज़ल की कीमतें बढ़ने से एफएमसीजी वस्तुओं की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है।

ये भी देखें: Good News: संकेत अच्छे हैं, प्रदूषण घटने से लौट आई तितलियां

प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतें लागू होती हैं

प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

यहां देखें किस शहर में पेट्रोल और डीजल का क्या है नया दाम

>दिल्ली पेट्रोल 80.43 रुपये और डीज़ल 81.79 रुपये प्रति लीटर है।

>मुंबई पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 79.97 रुपये प्रति लीटर है।

>कोलकाता पेट्रोल 82.10 रुपये और डीज़ल 76.91 रुपये प्रति लीटर है।

>चेन्नई पेट्रोल 83.63 रुपये और डीज़ल के दाम 78.73 रुपये प्रति लीटर है।

>नोएडा पेट्रोल 81.08 रुपये और डीज़ल 73.70 रुपये प्रति लीटर है।

>गुरुग्राम पेट्रोल 78.64 रुपये और डीज़ल 73.85 रुपये प्रति लीटर है।

>लखनऊ पेट्रोल 80.98 रुपये और डीज़ल 73.63 रुपये प्रति लीटर है।

>पटना पेट्रोल 83.31 रुपये और डीज़ल 78.61 रुपये प्रति लीटर है।

>जयपुर पेट्रोल 87.57 रुपये और डीज़ल 82.50 रुपये प्रति लीटर है।

ये भी देखें: घंटों में हो गए एक लाख से ज्यादा मरीज, मुसीबत बना कोरोना का कहर

घर बैठे भी आप जान सकते है अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत

कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। एचपीसीएल उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story