×

बुढ़ापे का सहारा: पीएम मोदी ने दिया ये सौगात, मिलेंगे 36 हजार रुपये

यह योजना इतनी कारगर है कि बुढ़ापे में आपकी लाठी का काम करेगी। जिससे बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए इनमें इतने रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। आप भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ उठा सकते हैं।

SK Gautam
Published on: 6 May 2020 12:49 PM IST
बुढ़ापे का सहारा: पीएम मोदी ने दिया ये सौगात, मिलेंगे 36 हजार रुपये
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गईं तीन पेंशन योजनाओं में अब तक देश के 64,42,550 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। यह योजना असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए था जिन्हें सालाना 36 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। इस पेंशन योजना में आप भी रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते हैं। पहला पीएम श्रमयोगी मानधन योजना दूसरा, पीएम किसान मानधन और तीसरा लघु व्यापारी पेंशन योजना इन तीनों वर्गों को समर्पित योजना है।

ताकि किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े

बता दें कि यह योजना इतनी कारगर है कि बुढ़ापे में आपकी लाठी का काम करेगी। जिससे बुढ़ापे में किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसलिए इनमें इतने रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। आप भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवाकर लाभ उठा सकते हैं। तीनों योजनाओं की ज्यादातर शर्तें एक सी हैं। आईए, तीनों योजनाओं के बारे में जानते हैं।

पीएम श्रमयोगी मानधन योजना-प्रति वर्ष 36,000 रुपये पेंशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 मार्च 2019 को गुजरात के गांधीनगर में पीएम श्रमयोगी मानधन योजना की औपचारिक शुरुआत की थी। जबकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी को ही शुरू हो गया था। यह योजना दिहाड़ी और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को हर माह पेंशन देने की सबसे बड़ी स्कीम है। योजना के तहत 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद श्रमिकों को प्रति वर्ष 36,000 रुपये पेंशन मिलेगी।

ये भी देखें: अमेरिका का बड़ा ऐलान: हो चुकीं 71000 मौते, फिर भी ट्रंप ने लिया खतरनाक फैसला

संगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति या कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) या राज्य कर्मचारी बीमा निगम (ESIC) के सदस्य या आयकर का भुगतान करने वाले लोग इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते। स्कीम महीने में 15,000 रुपये से कम कमाने वालों के लिए है। यह योजना देश के 42 करोड़ कामगारों को समर्पित है। इसके तहत 5 मई तक 43,84,595 लोग जुड़ चुके हैं।

पीएम किसान मानधन योजना-3000 रुपये महीने पेंशन

इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 12 सितंबर 2019 को झारखंड से की थी। लेकिन इसके तहत 9 अगस्त को ही रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया था। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना किसानों को समर्पित सबसे बड़ी पेंशन स्कीम है। इससे अब तक 20,19,220 किसान जुड़ चुके हैं, जिन्हें 60 साल की उम्र पूरी करने पर 3000 रुपये महीने पेंशन मिलेगी। इसका लाभ सभी 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसान ले सकते हैं। लघु एवं सीमांत किसान वे हैं जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य जमीन है।

ये भी देखें: सरकार का आदेश: जल्द कर लीजे डाउनलोड, नहीं तो होगी सख्त कार्यवाही

रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। यदि कोई किसान पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहा है तो उससे इसके लिए कोई दस्तावेज नहीं लिया जाएगा। इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्तस लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्पग चुन सकते हैं। इस तरह उसे सीधे अपनी जेब से पैसा नहीं खर्च करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना- 38,735 छोटे कारोबारियों ने कराया नामांकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के रांची में 12 सितंबर 2019 को छोटे कारोबारियों को पेंशन की सौगात दी। प्रधानमंत्री लघु व्यापारिक मानधन योजना के तहत छोटे कारोबारियों को सामाजिक सुरक्षा देने की पहल की गई थी। जिसके तहत उन्हें 60 साल की उम्र के बाद सालाना 36,000 रुपये पेंशन मिलेगी। यह योजना 1.5 करोड़ रुपये सालाना से कम कारोबार करने वाले सभी दुकानदारों, खुद का काम करने वालों और खुदरा कारोबारियों के लिए है। ईपीएफओ (EPFO), ईएसआईसी (ESIC) के सदस्य और आयकरदाता को इसका लाभ नहीं मिलेगा। अब तक इसमें 38,735 छोटे कारोबारियों ने अपना नामांकन करवाया

ये हैं पेंशन स्कीम की सामान्य शर्तें

-तीनों योजनाओं में उम्र की सीमा 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए।

-ईपीएफओ, ईएसआईसी के सदस्य और आयकरदाता को लाभ नहीं मिलेगा।

-आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर जरूरी है।

-उम्र के हिसाब से प्रिमियम 55 से 200 रुपये तक होगा। इतना ही पैसा सरकार देगी।

-60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये महीने पेंशन मिलेगी।

-अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में इसका रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story