×

देश की जनता के लिए पीएम मोदी बने संता, दिया ये बड़ा 'क्रिसमस गिफ्ट' 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश की इस समस्या का समाधान निकालते हुए देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। ख़ास बात ये हैं कि पीएम के इस ख़ास तोहफे का ऐलान पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 95 जयंती और क्रिसमस के मौके पर किया गया।

Shivani Awasthi
Published on: 25 Dec 2019 7:30 AM GMT
देश की जनता के लिए पीएम मोदी बने संता, दिया ये बड़ा क्रिसमस गिफ्ट 
X

दिल्ली: जरा सोचिये, जीवन की मूल आवश्यकता के लिए आपको मीलों दूर तक चलना पड़ता हो, लंबी कतार में लगना पड़े और अंत में पीने के पानी के नाम पर आपको मटमैला और अस्वच्छ पानी मिले तो आपके लिए जीवन कितना कठिन हो जाए। देश में कई ऐसे राज्य व क्षेत्र हैं, जहां हर रोज लोग इस परेशानी से जूझते हैं।

अटल जी की 95वीं जंयती आज:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को देश की इस समस्या का समाधान निकालते हुए देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। ख़ास बात ये हैं कि पीएम के इस ख़ास तोहफे का ऐलान पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 95 जयंती और क्रिसमस के मौके पर किया गया।

अटल भूजल परियोजना सात राज्यों को देगी नया जीवनदान

पीएम मोदी ने किया 'अटल भूजल योजना' का शुभारम्भ :

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 'अटल भूजल योजना' (atal Bhujal yojana) का शुभारम्भ किया। इस योजना के तहत देश के हर घर तक साल 2024 तक पानी पहुँचने लगेगा। 6 हजार करोड़ रुपये की यह योजना 8 हजार 350 गांवों में शुरू की गई है। इस योजना के लिए भूजल को बेहतर बनाने की कोशिश की जाएगी।-

ये भी पढ़ें: जब ‘अटल’ के लिए मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तोड़ा था प्रोटोकॉल, जाने अनसुने किस्से…

2024 तक योजना को पूरा करने का लक्ष्य:

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, 'पानी का संकट विकास को भी प्रभावित करता है। यह घर, खेत और उद्योग को भी प्रभावित करता है।' उन्होंने कहा कि 'पानी का विषय अटल जी के लिए बहुत महत्वपूर्ण था, उनके हृदय के बहुत करीब था। अटल जल योजना हो या फिर जल जीवन मिशन से जुड़ी गाइडलाइंस, ये 2024 तक देश के हर घर तक जल पहुंचाने के संकल्प को सिद्ध करने में एक बड़ा कदम हैं।'

जल संकट से उबारेगी यह योजना:

पीएम ने कहा कि 'पानी का ये संकट एक परिवार के रूप में, एक नागरिक के रूप में हमारे लिए चिंताजनक तो है ही साथ ही एक देश के रूप में भी ये विकास को प्रभावित करता है। न्यू इंडिया को हमें जल संकट की हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार करना है। इसके लिए हम पांच स्तर पर एक साथ काम कर रहे हैं।'

हर घर पहुंचेगा जल:

पीएम मोदी ने इस योजना को अटल जी के नाम पर समर्पित करते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर से जोड़ने वाली, मनाली को लेह से जोड़ने वाली, रोहतांग टनल, अब अटल टनल के नाम से जानी जाएगी।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story