TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शहीद दिवस: PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि

साल 1931 में आज ही के दिन भारत में ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने में अपना अहम किरदार निभाने वाले तीन महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी पर लटकाया गया था। उसके बाद से से हर साल 23 मार्च को बलिदान दिवस मनाया जाता है।

Dharmendra kumar
Published on: 23 March 2020 11:09 AM IST
शहीद दिवस: PM मोदी समेत इन दिग्गजों ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि
X

नई दिल्ली: 23 मार्च का दिन भारत के इतिहास में बेहद खास महत्व रखता है। इस दिन को शहीद दिवस के रूप में देश मनाता है।

साल 1931 में आज ही के दिन भारत में ब्रिटिश हुकूमत को उखाड़ फेंकने में अपना अहम किरदार निभाने वाले तीन महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी पर लटकाया गया था। उसके बाद से से हर साल 23 मार्च को बलिदान दिवस मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें...कोरोना पर PM मोदी: लॉकडाउन को गंभीरता से लें, कानून का पालन करवाएं सरकारें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस मौके पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि दी। पीएम ने ट्वीट कर कहा है कि शहीद दिवस पर मां भारती के महान सपूत वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को कोटि-कोटि नमन। देश के लिए उनका बलिदान कृतज्ञ राष्ट्र सदा याद रखेगा।

यह भी पढ़ें...देश के इस सबसे बड़े दुश्मन के खिलाफ 130 करोड़ सैनिक, करना है ये काम

तो वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि शहीद सुखदेव, भगत सिंह और राजगुरु ने न सिर्फ जीते जी देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया बल्कि अपने बलिदान से हर भारतवासी के हृदय में स्वाधीनता की अलख जगायी। यह तीनों राष्ट्रभक्त स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक हैं जो हमें सदैव राष्ट्र की सेवा और एकता के लिए प्रेरित करते रहेंगे।



सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने अपने ट्वीट में लिखा, "भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीद दिवस पर विनम्र अभिवादन।



यह भी पढ़ें...कोरोना इफेक्ट: थम गई मुंबई, नहीं छपा कोई अखबार, आज होगा ये फैसला..

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर रहा है कि देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले अमर शहीद भगत सिंह जी, राजगुरू जी और सुखदेव जी के शहादत दिवस पर शत् शत् नमन।



कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से एक पोस्ट जारी करके कहा गया है जिसमें कहा गया है कि हम शहीदी दिवस पर क्रांतिकारी नेताओं भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को 23 मार्च, 1931 में भारत की आजादी में दिए गए योगदान को हमारी तरफ से श्रद्धांजलि। इसमें आगे कहा गया है कि भगत सिंह ने हमेशा कहा है, "स्वतंत्रता सभी का एक जन्मजात अधिकार है।





\
Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story