TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी की बैठक: लगातार दो दिन चर्चा, हो सकता है ये एलान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक प्रस्तावित है। लगातार दो दिन पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेशों के सीएम संग बातचीत करेंगे। बैठक दोपहर तीन बजे से होगी।

Shivani Awasthi
Published on: 12 Jun 2020 11:35 PM IST
मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी की बैठक: लगातार दो दिन चर्चा, हो सकता है ये एलान
X

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संकट और अनलॉक घोषित होने के बाद से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 16 और 17 जून को राज्यों के सीएम संग कोरोना संकट पर बात करेंगे और उनके प्रदेशों का हाल जानेंगे।

पीएम मोदी के राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग लाटर दो दिन बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक प्रस्तावित है। लगातार दो दिन पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेशों के सीएम संग बातचीत करेंगे। बैठक दोपहर तीन बजे से होगी।

16 जून की बैठक का कार्यक्रम

बता दें कि 16 जून को पीएम मोदी उन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, जिनके जनपदों में कोरोना की रफ्तार धीमी है और मरीजों के स्वस्थ होने की अच्छी गति है। इन राज्यों में पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड और झारखंड शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः शवों को घसीटने का वीडियो वायरल, गर्वनर ने पूछे सवाल, मुख्य सचिव ने दिया ये जवाब

17 जून की बैठक का कार्यक्रम

वहीं पीएम मोदी 17 जून को ऐसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग चर्चा करेंगे, जहां कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार काफी ज्यादा है। जो प्रदेश कोरोना से बहुत बुरी तरह प्रभावित हैं, जैसे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान और अन्य कई राज्यों के सीएम इस बैठक में शामिल रहेंगे।

हो सकता है बड़ा एलान:

मुख्यमंत्रियों संग पीएम की इसके पहले भी बैठक हो चुकी हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार बड़े एलान कर चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। आशंका है कि लॉकडाउन को पुनः लागू कर दिया जाये या पाबंदियों को बढ़ा दिया जाएँ।

ये भी पढ़ेंः राज्यों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनें देता रहेगा रेलवे, अब तक भेजे गए इतने लाख प्रवासी

भारत में कोरोना वायरस का कहर

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक पूरे देश में करीब 3 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमे से 8,102 लोगों की महामारी की चपेट में आने से मौत हो गयी। हालाँकि देश ने मरीजों के इलाज में भी बढ़ोतरी की हैं और अब तक 135,206 संक्रमित ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। बुधवार को पहली बार एक दिन में 9 हजार 996 मरीज मिले। वहीं, 24 घंटे में 357 लोगों की मौत हुई।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story