TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जानिए PM मोदी ने सांसदों से क्यों कहा परिवारवाद से रहें दूर ?

सांसदों का मनोबल बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग नकारात्मकता और हीन भावना से बाहर निकलिए और उत्साही बनिए । जो पूरा कर सकते हैं, जनता से वही वादा करिए । साथ ही सामूहिक तौर पर लोगों को साथ रखिए ।

SK Gautam
Published on: 4 Aug 2019 9:29 PM IST
जानिए PM मोदी ने सांसदों से क्यों कहा परिवारवाद से रहें दूर ?
X

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को संसदीय आचरण के बारे में बताने के साथ ही परिवारिक जीवन का भी पाठ पढ़ाया। बीजेपी के ओरिएंटेशन कार्यक्रम 'अभ्यास वर्ग' को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सांसदों को अपने संसदीय परिवार (जनता) के साथ ही अपने निजी परिवार की जिम्मेदारी पर भी ध्यान देना चाहिए । हालांकि सांसदों को परिवारवाद से बचना चाहिए ।

सामूहिक तौर पर लोगों को साथ रखिए

सांसदों का मनोबल बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप लोग नकारात्मकता और हीन भावना से बाहर निकलिए और उत्साही बनिए । जो पूरा कर सकते हैं, जनता से वही वादा करिए । साथ ही सामूहिक तौर पर लोगों को साथ रखिए ।

ये भी देखें : भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने से दोनों देशों को होगा नुकसान: फारूक अब्दुल्ला

पीएम मोदी ने सासंदों को क्या करना चाहिए, संसदीय आचरण, व्यवहार पर विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अपने संसदीय परिवार (जनता) के साथ-साथ ही अपने निजी परिवार पर की जिम्मेदारी पर भी ध्यान दें लेकिन परिवारवाद से बचें ।

प्रधानमंत्री ने अपना उदाहरण दिया

प्रधानमंत्री ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि आज तक उन पर कोई दाग नहीं लगा वरना, आज मैं आपसे ये बात नहीं कह पाता । प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर पीएम और सीएम के कार्यकाल को मिला दें तो देश के सभी राजनेताओं में से उनका कार्यकाल सबसे लंबा है ।

ये भी देखें : कश्मीर में बम धमाका: आतंकवादियों ने की भारत में घुसपैठ

पीएम ने कहा कि कहीं भी अहंकार नहीं दिखना चाहिए

पीएम मोदी ने अभी से सभी सांसदों को 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां में जुटने को कहा है । उन्होंने सभी सांसदों को कार्यकर्ता भाव से काम करने को कहा । पीएम ने कहा कि कहीं भी अहंकार नहीं दिखना चाहिए । जो बूथ या सीट हारे वहां अभी से तैयारी करें ताकि वहां जीत मिल सके ।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story