TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ड्यूटी के दौरान सो रहे थे पुलिसकर्मी, मिली ऐसी सजा कि कभी नहीं भूलेंगे

पुलिसकर्मी को अक्सर ड्यूटी में लापरवाही करने के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है या फिर उन्हें लाइन हाजिर किया जाता है। ऐसा ही एक वाक्या देहरादून का बताया जा रहा है, जहां पुलिसवालों को अगले 3 दिन तक 10 किमी दौड़ने की सजा सुनाई गई है।

Roshni Khan
Published on: 21 Dec 2019 11:36 AM IST
ड्यूटी के दौरान सो रहे थे पुलिसकर्मी, मिली ऐसी सजा कि कभी नहीं भूलेंगे
X

देहरादून: पुलिसकर्मी को अक्सर ड्यूटी में लापरवाही करने के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है या फिर उन्हें लाइन हाजिर किया जाता है। ऐसा ही एक वाक्या देहरादून का बताया जा रहा है, जहां पुलिसवालों को अगले 3 दिन तक 10 किमी दौड़ने की सजा सुनाई गई है।

ये भी देखें:उद्धव सरकार ने पूरा किया वादा, 10 रुपया में भर रहा यहां लोगों का पेट

आपको बता दें कि, देहरादून के SSP अरुण मोहन जोशी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को सबक सिखाने के लिए नया तरीका निकाला है। ड्यूटी के टाइम सोने पर SSP ने पुलिसकर्मियों को तीन दिन तक 10 किमी दौड़ने की सजा सुनाई।

देहरादून के एक प्राइवेट होटल में पीठासीन अधिकारी सम्मेलन चल रहा था जिसमें लोकसभा स्पीकर और दूसरे राज्यों के पीठासीन अधिकारी शामिल हुए थे। इसी दौरान होटल में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी की गई, जिसमें सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और सांसद अजय भट, राज्य लक्ष्मी शाह और तीरथ सिंह रावत वगैरह भी शामिल हुए थे।

सोफे पर सो रहे थे पुलिसवाले

19 दिसंबर गुरुवार देर रात SSP देहरादून औचक परीक्षण पर निकले। तभी सात पुलिसकर्मी जिनकी होटल में ड्यूटी लगाई गई थी, वह सोफे में सोते हुए मिले। इनमें से चार पुलिसकर्मी देहरादून से थे, जबकि तीन हरिद्वार से। वहीं उनके हथियार नजदीक ही पड़े हुए थे। ये देखकर SSP हैरान रह गए और इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया क्योंकि होटल में चल रहे प्रोग्राम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और दूसरे राज्यों के स्पीकर होटल में रुके हुए थे।

ये भी देखें:CAA के खिलाफ हिंसा की आग में जला UP, 11 की मौत, इन जिलों में इंटरनेट बंद

वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में दौड़

हरिद्वार के 3 पुलिसकर्मियों को तुरंत हटा दिया गया जबकि बाकी बचे 4 पुलिसवालों को अगले 3 दिन तक 10 किमी दौड़ने की सजा सुनाई। चारों एक वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में पुलिस लाइन तक दौड़ेंगे। SSP अरुण मोहन जोशी ने बताया, 'इस सजा के जरिए हम उन्हें अपनी गलती का अहसास और साथ ही अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहने का सबक देना चाहते हैं। हम लापरवाही बरतने पर दूसरे पुलिसकर्मियों को भी ऐसी ही सजा देंगे।' इन 4 पुलिसवालों के नाम कॉन्स्टेबल संदीप रवि, सुनील प्रसाद, अमोल राठी और सोहम सिंह है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story