×

अमित शाह के गुप्कर गैंग वाले बयान पर छिड़ा महासंग्राम, जानिए किसने क्या कहा

महबूबा ने एक और ट्वीट में लिखती है, "गठबंधन में चुनाव लड़ना भी राष्ट्र-विरोधी है। बीजेपी सत्ता की भूख में कई गठजोड़ कर सकती है, लेकिन किसी भी तरह हम एकजुट होकर मोर्चेबंदी करके राष्ट्रहित को कम कर रहे हैं।"

Newstrack
Published on: 17 Nov 2020 1:53 PM GMT
अमित शाह के गुप्कर गैंग वाले बयान पर छिड़ा महासंग्राम, जानिए किसने क्या कहा
X
अमित शाह के गुप्कर गैंग वाले बयान पर छिड़ा महासंग्राम, जानिए किसने क्या कहा

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के गुपकर घोषणापत्र गठबंधन में कांग्रेस की एंट्री पर गुपकर गैंग करार दिया था। जिस पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांग्रेस नेता उमर अब्दुल्ला ने मिलकर अमित शाह पर पलटवार किया है।

अतिम शाह ने कांग्रेस को बोला गुप्कर गैंग

बता दें कि कुछ समय पहले ही अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था उन्होंने ट्वीट में लिखा, "गुप्कर गैंग ग्लोबल हो रहा है! वे चाहते हैं कि विदेशी सेनाएँ जम्मू-कश्मीर में हस्तक्षेप करें। क्या सोनिया जी और राहुल जी इस तरह के कदमों का समर्थन करते हैं? उन्हें अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए। भारतीय लोग अब हमारे राष्ट्रीय हित के खिलाफ एक अपवित्र 'वैश्विक ज्ञानबंधन' को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"



ये भी पढ़ें:राशन कार्ड पर बड़ा ऐलान: सरकार ने दिये निर्देश, इन राज्यों में काम शुरू

बीजेपी की भारत को विभाजित करने की बासी रणनीति- महबूबा

अमित शाह के इस ट्वीट के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा,"बीजेपी ने खुद को बचाने वाले और राजनीतिक विरोधियों को आंतरिक और काल्पनिक दुश्मनों के रूप में पेश करके भारत को विभाजित करने की बासी रणनीति की है। लव जिहाद, टुकड़ों-टुकड़ों और अब गुप्कर गैंग जैसे बढ़ते बेरोजगारी और महंगाई के बजाय राजनीतिक विमर्श पर हावी है।"



ये भी पढ़ें:दिल्ली वालों को केजरीवाल सरकार ने दिया तगड़ा झटका, इस बड़े आदेश को लिया वापस

पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैं- महबूबा

महबूबा ने ट्वीट करके लिखा, "पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैं। इससे पहले भाजपा के कथन थे कि टुकड़ें-टुकड़ें गिरोह ने भारत की संप्रभुता को खतरे में डाल दिया था और वे अब हमें विरोधी राष्ट्र के रूप में पेश करने के लिए ‘गुप्कर गैंग’ की व्यंजना का उपयोग कर रहे हैं। अपनी भाजपा के बाद से ही आयरनरी की एक लाख मौतें हुईं, जो संविधान के उल्लंघन का उल्लंघन करती हैं।"



गठबंधन में चुनाव लड़ना भी राष्ट्र-विरोधी है- महबूबा

महबूबा ने एक और ट्वीट में लिखती है, "गठबंधन में चुनाव लड़ना भी राष्ट्र-विरोधी है। बीजेपी सत्ता की भूख में कई गठजोड़ कर सकती है, लेकिन किसी भी तरह हम एकजुट होकर मोर्चेबंदी करके राष्ट्रहित को कम कर रहे हैं।"



ये भी पढ़ें:तबाही रोकेंगी 10 वैक्सीन: दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचेगी, बस लगेगा इतना समय

गृह मंत्री के इस हमले के पीछे की हताशा को समझ सकता हूं- उमर अब्दुल्ला

वहीं दूसरी तरफ नेशनल कांग्रेस नेता उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "मैं माननीय गृह मंत्री के इस हमले के पीछे की हताशा को समझ सकता हूं। उन्हें बताया गया था कि पीपुल्स अलायंस चुनावों का बहिष्कार करने की तैयारी कर रहा है।



इसने बीजेपी और नवगठित राजा की पार्टी को जम्मू-कश्मीर में मुफ्त चलने की अनुमति दी होगी। हमने उन्हें उपकृत नहीं किया।"

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story