TRENDING TAGS :
राजनीति में फंस गई सरकार की यह स्कीम, यहां एक भी किसान को नहीं मिला फायदा!
बता दें कि दिल्ली, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप के एक भी किसान को इसका फायदा नहीं मिल सका है। इन चार राज्यों को छोड़ दें तो अब तक देश के 3.43 करोड़ किसानों ने इसका लाभ उठा लिया है।
नई दिल्ली: किसानों के लिए मोदी सरकार की सबसे बड़ी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना राजनीति में पूरी तरह फंस चुकी है।
बता दें कि दिल्ली, सिक्किम, पश्चिम बंगाल और लक्षद्वीप के एक भी किसान को इसका फायदा नहीं मिल सका है। इन चार राज्यों को छोड़ दें तो अब तक देश के 3.43 करोड़ किसानों ने इसका लाभ उठा लिया है।
ये भी पढ़ें— आशा बहुओं की सैलरी बढ़कर हुई दस हजार
इस पर केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल, सिक्किम ने अपना ब्योरा पीएम-किसान पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है। यानी इन राज्यों ने किसान का कोई नाम केंद्र को नहीं भेजा है। ध्यान रहे कि कई कांग्रेस शासित राज्यों ने भी योजना को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई इसलिए उनमें कम पैसा गया है।
लेकिन ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर कुछ राज्य सरकारें क्यों इस योजना का सहयोग नहीं कर रही हैं? वे अपने किसानों को केंद्र सरकार के सहयोग से क्यों वंचित रख रहे हैं? अब देखना ये होगा कि क्या दोबारा सत्ता में आने के बाद ये राज्य अब मोदी सरकार के इस योजना में सहयोग करेंगे या फिर नहीं।
ये भी पढ़ें— एक्शन मोड में शाह, पहले ही दिन लिया देश की आंतरिक सुरक्षा का जायजा