तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बनाने जा रहे नया रिकॉर्ड

Manali Rastogi
Published on: 28 July 2019 4:41 AM GMT
तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बनाने जा रहे नया रिकॉर्ड
X
तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बनाने जा रहे नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। राष्ट्रपति कोविंद आज बेनिन, गाम्बिया और गिनी की यात्राओं पर गए हैं। बता दें, भारत के किसी भी राष्ट्रपति की इन तीन देशों में पहली यात्रा है। ऐसे में राष्ट्रपति कोविंद आज एक नया रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने 4 ठिकानों पर की छापेमारी

बता दें, राष्ट्रपति के इस यात्रा का मकसद पश्चिमी अफ्रीका के विकास और सुरक्षा के क्षेत्र में भारत का सहयोग बढ़ाना है। मालूम हो, अटलांटिक क्षेत्र में कूटनीतिक और सामरिक दृष्टि से इन देशों का काफी महत्व है।

यह भी पढ़ें: यहां जानें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ऐसे में भारत अटलांटिक क्षेत्र में अपनी पकड़ बढ़ाना चाहता है। यही कारण है कि राष्ट्रपति इन देशों की यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। यहां समुद्री डाकुओं का भी बोलबाला ज्यादा है। इससे निपटने के लिहाज से भी भारत की यह यात्रा बेहद महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’, सुबह 11 बजे से होगा प्रसारण

Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story