TRENDING TAGS :
छात्रों की मार्कशीट में लिख दिया ऐसा कुछ, मच गया बवाल
अमरावती कृषि विश्वविद्यालय में मार्कशीट को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है और यहां छात्रों ने जमकर हंगामा भी किया है। हुआ ये कि बीएससी कर रहे छात्रों को जो मार्कशीट दी गई है, उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विश्वविद्यालय की तरफ से बीएससी फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को जो मार्कशीट दी गई है, उस पर 'प्रोमोटेड कोविड-19' लिखा गया है।
मुंबई: अमरावती कृषि विश्वविद्यालय में मार्कशीट को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है और यहां छात्रों ने जमकर हंगामा भी किया है। हुआ ये कि बीएससी कर रहे छात्रों को जो मार्कशीट दी गई है, उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विश्वविद्यालय की तरफ से बीएससी फर्स्ट, सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों को जो मार्कशीट दी गई है, उस पर 'प्रोमोटेड कोविड-19' लिखा गया है।
यह पढ़ें...अमेरिका में ट्रंप ने मारी पलटी, विदेशी छात्रों का वीजा रद्द करने का आदेश वापस
बता दे कि इस साल कोरोना के कारण परीक्षाएं नहीं हुई हैं। ऐसे में छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया गया है। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस पर राज्य के मंत्री ने मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।
बीजेपी के विधायक आशीष शेलार के आरोपों के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री का यह निर्देश आया है। शेलार ने आरोप लगाया था कि छात्रों की मार्कशीट पर 'प्रोमोटेड कोविड-19' लिखा है।
शेलार ने ट्वीट किया, "यह जानकारी सामने आई है कि कृषि विश्वविद्यालयों में छात्रों को जो मार्कशीट मिल रही हैं, उस पर 'प्रोमोटेड कोविड-19' लिखकर आ रहा है। यह गलत है और छात्रों के साथ अन्याय है।
यह पढ़ें...भारी बारिश का कहर, इमारत गिरने से 3 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस संबंध में, महाराष्ट्र कृषि शिक्षा और अनुसंधान परिषद को उन लोगों के खिलाफ जांच करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है जिन्होंने ये लिखने का आदेश दिया था।
मार्कशीट को लेकर छात्रों गुस्सा इस बात का है कि ऐसी मार्कशीट से उन्हें किसी भी परीक्षा या नौकरी के आवेदन करने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें