×

भारी चालान से ऐसे बचें: बस आपको भी करना होगा ये काम, देंखे वीडियो

देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू हो गया है। इस नियम के तहत ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।

Shreya
Published on: 25 March 2023 5:59 PM IST (Updated on: 25 March 2023 5:59 PM IST)
भारी चालान से ऐसे बचें: बस आपको भी करना होगा ये काम, देंखे वीडियो
X
भारी चालान से ऐसे बचें: बस आपको भी करना होगा ये काम, देंखे वीडियो

नई दिल्ली: देश में नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू हो गया है। इस नियम के तहत ट्रैफिक रुल्स तोड़ने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इन नियम में बिना हेलमेट के ड्राइविंग करना और गाड़ियों पर ओवरलोड़िंग करने वाले और साथ ही अन्य प्रावधान तय किये गए हैं।

नए रुल्स आने के बाद से ही लोग अपने नए-नए तरीके खोज रहे हैं जिससे वो चालान से बच सके। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें पब्लिक ने चालाने से बचने के लिए नया तरीका खोज लिया है। वहीं इस वायल वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, बिना हैलमेट के गाड़ी चलाना गैरकानूनी नहीं है पर चलना तो नहीं।

यह भी पढ़ें: जानिए क्यों इन तीन राज्यों में लागू नहीं होगा नया मोटर व्हीकल अधिनियम?

दरअसल, इस वीडियो में पब्लिक अपने-अपने गाड़ियों से उतरकर और गाड़ी को सड़क पर पैदल ही चला रही है। जिससे वो चालान से बच सके।

इस बारे में आईपीएस अधिकारी पंकज नैन ने खुद ट्वीटर पर वीडियो शेयर किया है। साथ ही ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये बहुत ही हास्यजनक है। ट्रैफिक से बचने के लिए एक अनोखा तरीका।



वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही यूजर्स भी इस पर हास्यजनक टिप्पणियां कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सड़क पर संभलकर : नए ट्रैफिक रूल्स 1 सितंबर से हो रहे हैं लागू



Shreya

Shreya

Next Story