TRENDING TAGS :
पुलवामा हमला: NIA ने तैयार की 5000 पेज की चार्जशीट, 20 आतंकियों के नाम शामिल
पुलवामा हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 5000 पेजों की चार्जशीट तैयार की है जिसमें 20 संदिग्ध आतंकियों के नाम गिनाये गए हैं।
नई दिल्ली: पुलवामा हमले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 5000 पेजों की चार्जशीट तैयार की है जिसमें 20 संदिग्ध आतंकियों के नाम गिनाये गए हैं। इनमें जैश सरगना मसूद अजहर और रऊफ असगर मसूद का नाम भी शामिल है। यह चार्जशीट डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल सोनिया नारंग और एसपी राकेश बलवाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जांच के बाद पूरी की गई है।
इन अधिकारियों ने चार्जशीट में हमले में पाकिस्तान की भूमिका साबित की है। हमले में अपनाई गई तकनीक, सामग्री और घटना स्थल से जुटाए गए सबूत यह साबित करते हैं कि इसमें पाकिस्तान का ही हाथ था। जांच के साथ की गई गिरफ्तारियों, उनसे हुई पूछताछ, सोशल मीडिया चैट्स, कॉल आदि से यह बात भी सामने आई कि हमले को अंजाम देने में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन की भूमिका रही।
ये भी पढ़ें:सेना का दर्दनाक हादसा: ITBP का वाहन सतलुज नदी में गिरा, पानी में बह गए जवान
क्या क्या है चार्जशीट में
मसूद अजहर के भतीजे उमर फारूक और अदील डार के अलावा हमले में शामिल आतंकियों के बीच बातचीत और व्हाट्सएप चैट की डीटेल चार्जशीट में दी गयी है। पाकिस्तान से आरडीएक्स लाए जाने की साजिश की बात भी इसमें दी गयी है।
एनआईए की जांच में पता चला है कि पाकिस्तान ने कश्मीर के स्थानीय निवासी आदिल अहमद डार का इस्तेमाल किया। उसी ने पुलवामा में विस्फोटकों से लदी कार के साथ सीआरपीएफ के काफिले में शामिल बस को टक्कर मारी थी। इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गए थे। क्योंकि इस हमले को जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन ने अंजाम दिया था इसीलिए एनआईए ने संगठन के संस्थापक अजहर को अपनी चार्जशीट में अहम आरोपी बनाया है। अजहर वही है जिसे आतंकवादियों ने वर्ष 2000 में अगवा किए गए विमान में बैठे 155 यात्रियों के बदले जेल से रिहा करवाया था। पाकिस्तान में पहुंचने पर अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना की थी।
ये भी पढ़ें:Dhoni आए सामने: IPL से पहले शानदार अंदाज में दिखे, CSK ने शेयर की तस्वीर
पुलवामा हमले मामले में शाकिर बशिर मार्जरे, तारिक अहम शाह, इंशा जां, वैज उल इस्लाम, मोहम्मद अब्बास राठर और मोहम्मद इकबाल राठर को गिरफ्तार किया गया है।
पाकिस्तानी आतंकवादी मोहम्मद उमर फारूक, कामरान, जैश के एरिया कमांडर, मुदस्सिर खान और आदिल अहमद डार भी चार्जशीट में शामिल हैं। फारूक, कामरान, और मुदस्सिर खान मार्च 2019 में सुरक्षा बलों के साथ आग के अलग-अलग एनकाउंटर में मारा गया था। गृह मंत्रालय ने अजहर और अन्य के खिलाफ एंटी-टेरर लॉ के तहत चार्जशीट दायर करने की अनुमति दी है।
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।