×

नाइट कर्फ्यू का ऐलान: बढ़ते कोरोना से खतरे में जनता, सरकार ने की ये घोषणा

पुणे में जिला प्रशासन ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हालातों को काबू में लाने के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। ऐसे में जिले में अब रात के समय 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक गैर-जरूरी गतिविधियों को करने की मंजूरी नहीं होगी।

Vidushi Mishra
Published on: 21 Feb 2021 9:40 AM GMT
नाइट कर्फ्यू का ऐलान: बढ़ते कोरोना से खतरे में जनता, सरकार ने की ये घोषणा
X
पुणे में जिला प्रशासन ने कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हालातों को काबू में लाने के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। ऐसे में जिले में अब रात के समय 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक गैर-जरूरी गतिविधियों को करने की मंजूरी नहीं होगी।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में पुणे जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा ऐलान किया है। जिला प्रशासन ने हालातों को काबू में लाने के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। ऐसे में जिले में अब रात के समय 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक गैर-जरूरी गतिविधियों को करने की मंजूरी नहीं होगी। साथ ही स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट कोचिंग संस्थानों को भी 28 फरवरी तक बंद रखने की घोषणा की गई है। वहीं रेस्तरां भी ऐलान के चलते 1 बजे की बजाय 11 बजे ही बंद हो जाएंगें।

ये भी पढ़ें...कोरोना की फिर वापसीः पहले से अधिक ताकतवर नया स्ट्रेन, ठीक होने वाले भी खतरे में

इस सप्ताह मामलों में तेजी आई

कोरोनो के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन का कहना है कि डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार और अन्य सीनियर अफसरों से मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है। ऐसे में कर्फ्यू के फैसले का ऐलान करते हुए पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव ने कहा कि जिले में वायरस के हॉटस्पॉट्स की पहचान कर ली गई है। इसके हिसाब से ही सख्ती बरती जा रही है।

जानकारी देते हुए बता दें कि देश के कई हिस्सों में महामारी कोरोना वायरस ने दोबारा से रफ्तार पकड़ ली है। वहीं इस बीच कोरोना की इस दूसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना मामले तेजी से बढ़ रहे है। हर दिन दर्ज किए जाने कोरोना मामलों में इस सप्ताह में अचानक से तेजी देखी गई है।

इस बीच नए कोरोना मामलों के बढ़ने से राज्य में सक्रिय मामलों में 29 प्रतिशत का उछाल आया है। जिसके चलते शनिवार को राज्य में लगातार दूसरे दिन 6000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जबकि शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के 6281 नए मामले सामने आए।

Night curfew फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...प्रदेश में नए सियासी गठजोड़ की आहट, बड़े दलों के लिए मुसीबत बनेगा ये नया गठबंधन

12 घंटे का कर्फ्यू

फिलहाल राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताओं को और बढ़ा दिया है। जिसके ध्यान में रखते हुए अब राज्य में 12 घंटे का कर्फ्यू लागू करने पर विचार हो रहा है।

वहीं इस बारे में राज्य के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वाडेट्टीवार ने रविवार को कहा कि जल्दी ही इस संबंध में सरकार की ओर से फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा शादियों में 50 से ज्यादा लोगों के पहुंचने पर 1 लाख रुपये तक का फाइन लगाने पर भी विचार हो रहा है।

आगे विजय वाडेट्टीवार ने कहा, "महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते सभी जिलाधिकारियों को कोरोना से निपटने के लिए नियमों को सख्ती से लागू करने के आदेश दिए गए हैं। उन्हें कोरोना से निपटने के लिए अपने स्तर पर सख्त नियम लागू करने के अधिकार भी दिए गए हैं। जिससे जल्द से जल्द कोरोना की बढ़ती रफ्तार को काबू किया जा सके।

ये भी पढ़ें...गुजरात निकाय चुनाव की वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर दिखी लंबी कतारें

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story