×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pune Porsche Accident: नाबालिग आरोपी की मां भी गिरफ्तार, बेटे के ब्लड सैंपल को ही बदल दिया था

Pune Porsche Accident: आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल ने बेटे के ब्लड सैंपल से ना केवल छेड़छाड़ की थी बल्कि इसे बदल भी दिया था। जैसे ही यह खबर सामने आई तो शिवानी अंडरग्राउंड हो गई।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 1 Jun 2024 10:15 AM IST (Updated on: 1 Jun 2024 11:27 AM IST)
Pune Porsche Accident
X

Pune Porsche Accident  (photo: social media )

Pune Porsche Accident: पुणे पोर्श कार हादसे में रोजाना एक से एक खुलासे हो रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने एक्शन लेते हुए नाबालिग आरोपी की मां को भी अरेस्ट कर लिया है और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपी की मां शिवानी अग्रवाल ने बेटे के ब्लड सैंपल से ना केवल छेड़छाड़ की थी बल्कि इसे बदल भी दिया था। यह खबर जैसे ही सामने आई तो शिवानी अंडरग्राउंड हो गई, लेकिन अंततः पुणे पुलिस ने उसे खोज निकाला है। वह कल रात मुंबई से पुणे आई थी। इसी दौरान क्राइम ब्रांच ने उसे अरेस्ट कर लिया। वहीं इस मामले में ससून अस्पताल के दो डॉक्टर और एक वार्ड बॉय पहले से ही पुलिस की हिरासत में हैं। यही नहीं आरोपी के पिता पर भी ब्लड सैंपल हेराफेरी के मामले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच में अब सामने आया था कि शराब के नशे में धुत नाबालिग के ब्लड सैंपल को उसकी मां के ब्लड सैंपल से ही बदला गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाबालिग लड़के की मां शिवानी अग्रवाल ने पुणे के ससून जनरल अस्पताल में अपना ब्लड सैंपल दे दिया था। इस सैंपल को ही उनके बेटे के सैंपल के साथ बदल दिया गया।

पुलिस जांच में सामने आया था फर्जीवाड़ा

बता दें कि ब्लड सैंपल में हेराफेरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीहरि हलनोर और उनके स्टाफ ने की थी। इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद डॉ. हलनोर और डॉ. अजय तावड़े को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि, शिवानी अग्रवाल इन दोनों के अरेस्ट होने के बाद से फरार चल रही थीं।

पुणे पोर्श काण्ड: मां भी शामिल, बेटे की जगह अपना ब्लड सैंपल दे कर किया खेल

विधायक की सिफारिश पर डॉक्टर की नियुक्ति

अस्पताल के डीन विनायक काले का दावा है कि नाबालिग के ब्लड सैंपल बदलने वाले आरोपी डॉ. तावड़े को विधायक सुनील टिंगरे की सिफारिश के बाद नियुक्त किया गया था। सिफारिश के बाद ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने इस नियुक्ति को मंजूरी दी थी। विनायक काले ने बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट और ड्रग मामलों में आरोपी होने के बावजूद डॉ. तावड़े को फॉरेंसिक मेडिकल विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया।

पुणे पोर्श काण्ड: ब्लड सैंपल बदलने के लिए डॉक्टर और बिल्डर के बीच 14 बार फोन हुई पर बातचीत

पिता और डॉक्टर के बीच 14 कॉल

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाबालिग के ब्लड के सैंपल एकत्र किए जाने से पहले, नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल ने डॉ. तावड़े से वाट्सऐप और फेसटाइम कॉल के साथ-साथ एक जनरल कॉल के जरिए बात की थी। दोनों के बीच कुल 14 बार कॉलिंग हुई। ये कॉल 19 मई की सुबह 8.30 बजे से 10.40 बजे के बीच किए गए थे। बता दें कि नाबालिग के ब्लड सैंपल सुबह 11 बजे लिए गए थे।

Pune Porsche Case: नाबालिग के रईस बाप का आया फोन, डस्टबिन में फेंक दिया गया ब्लड सैंपल, 3 लाख में डॉक्टर ने बनाई नई रिपोर्ट

दरअसल, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट में पहले ब्लड सैंपल में अल्कोहल नहीं पाया गया। संदेह होने पर एक दूसरे अस्पताल में फिर टेस्ट किया गया। यहां डीएनए टेस्ट से खुलासा हुआ कि ब्लड सैंपल दो अलग-अलग व्यक्तियों के थे। दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस को शक हुआ कि ससून अस्पताल के डॉक्टरों ने आरोपी को बचाने के लिए सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story