×

CM अमरिंदर सिंह ने की किसानों से बड़ी अपील, मोबाइल टॉवरों पर कही ये बात

सीएम अमरिंदर सिंह ने पंजाब के नाराज किसानों मोबाइल टावरों की बिजली को प्रभावित नहीं करने की अपील है। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच टेलीकॉम कनेक्टिविटी बहुत जरूरी हो गई है।

Newstrack
Published on: 25 Dec 2020 9:00 PM IST
CM अमरिंदर सिंह ने की किसानों से बड़ी अपील, मोबाइल टॉवरों पर कही ये बात
X
CM अमरिंदर सिंह ने की किसानों से बड़ी अपील, मोबाइल टॉवरों पर कही ये बात

चंडीगढ़: कृषि कानून को लेकर पंजाब और हरियाणा के किसानों मे काफी रोष देखने को मिल रहा है। नाराज किसानों पंजाब के कई क्षेत्रों में मोबाइल टावर की बिजली की तार काट दी थी। इस तरह के व्यवहार पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने अमरिंदर सिंह ने किसानों से मोबाइल टावर को क्षतिग्रस्त न करने की अपील की है। इतना ही नहीं, सीएम ने किसानों से 'जनता को असुविधा' नहीं पहुंचाने का आग्रह किया है।

पंजाब के किसानों से सीएम ने की अपील

सीएम अमरिंदर सिंह ने पंजाब के नाराज किसानों मोबाइल टावरों की बिजली को प्रभावित नहीं करने की अपील है। साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच टेलीकॉम कनेक्टिविटी बहुत जरूरी हो गई है। इतना ही नहीं पंजाब के सीएम ने दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों को विरोध के साथ-साथ अनुशासन में रहने की भी बात कही है।

कांप रहा कश्मीर: यहां चिल्लै-कलां का भयानक प्रकोप, बारिश-बर्फबारी से बुरा हाल

बगैर जनता को असुविधा पहुंचाए करें आदोलन- सीएम

सीएम ने कहा कि जबरदस्ती टेलीकॉम सेवाओं को प्रभावित करना छात्रों की पढ़ाई ही नहीं, बल्कि महामारी के कारण घर से ही काम रहे लोगों के जीवन को भी प्रभावित कर रहा है। इसका असर कृषि क्षेत्र पर भी पड़ेगा। सीएम सिंह ने किसानों से बगैर जनता को असुविधा पहुंचाए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करने के लिए कहा है।

CM Amarinder Singh

नई टेलीकॉम गाइडलाइन्स 2020 का ऐलान

उन्होंने कहा कि ऐसे काम उनकी सरकार के टेलीकॉम सेक्टर में निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिशों को भी प्रभावित करेगा। आपको बता दें कि हाल ही में सीएम अमरिंदर सिंह ने नई टेलीकॉम गाइडलाइन्स 2020 का ऐलान किया है, जिसका उद्देश्य राज्य में टेलीकॉम कनेक्टिविटी को सुधारना है।

भारत में जल्द शुरू होगा वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बात, जानें यहां सब कुछ

इंसाफ की लड़ाई में पंजाब की जनता को न हो परेशानी

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि किसान जबरदस्ती टेलीकॉम कनेक्टिविटी को काटकर या कर्मचारियों पर दवाब डालकर कानून को अपने हाथ में न लें। इस तरह के काम पंजाब के हित में नहीं हैं। पंजाब के लोग 'काले' कनूनों के खिलाफ लड़ाई में किसानों के साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। उन्होंने किसानों से निवेदन किया कि तय करें कि इंसाफ की लड़ाई में राज्य की जनता को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story