×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नहीं मिला कोई सुराग: पूर्व DGP की तलाश में जुटी SIT, बढ़ी और मुश्किलें

पंजाब के पू्र्व डीजीपी(DGP) सुमेध सिंह सैनी के मामले में राज्य पुलिस की एक एसआईटी(SIT) ने 26 सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की है। बीते कई दिनों से पू्र्व डीजीपी सुमेध सिंह फरार चल रहे हैं।

Newstrack
Published on: 14 Sept 2020 12:28 PM IST
नहीं मिला कोई सुराग: पूर्व DGP की तलाश में जुटी SIT, बढ़ी और मुश्किलें
X
पंजाब के पू्र्व डीजीपी(DGP) सुमेध सिंह सैनी के मामले में राज्य पुलिस की एक एसआईटी(SIT) ने 26 सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की है।

चढ़ीगढ़: पंजाब के पू्र्व डीजीपी(DGP) सुमेध सिंह सैनी के मामले में राज्य पुलिस की एक एसआईटी(SIT) ने 26 सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की है। बीते कई दिनों से पू्र्व डीजीपी सुमेध सिंह फरार चल रहे हैं। सन् 1982 बैच के आईपीएस(IPS) अफसर को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई थी। सन् 1991 में एक युवक के लापता होने के मामले में सुमेध सिंह वांछित हैं। ऐसे में 29 साल पुराने आईएएस(IAS) के पुत्र बलवंत सिंह मुल्तानी के गायब होने के मामले में आरोपी पंजाब के पूर्व डीजीपी(DGP) सुमेध सैनी की परेशानियां बढ़ती ही जा रही हैं।

ये भी पढ़ें... चीन की गंदी साजिश: PM, नेता, खिलाड़ी सबकों बना रहा निशाना, रिपोर्ट में खुलासा

गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश

ऐसे में मोहाली कोर्ट ने शनिवार को पू्र्व डीजीपी(DGP) सुमेध सिंह सैनी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसमें 25 सितंबर तक पू्र्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी में अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुछ सुरक्षाकर्मियों ने विशेष जांच दल (एसआईटी-SIT) के साथ सैनी के बारे में सूचनाएं दी हैं।

punjab former dgp फोटो-सोशल मीडिया

क्षाकर्मी ने एसआईटी(SIT) को बताया

इस बारे में एक इंस्पेक्टर-रैंक के सुरक्षा अधिकारी ने बयान में जांचकर्ताओं को बताया कि वह 12 से 22 अगस्त तक दिल्ली में उनके निवास पर सुमेध सैनी के साथ रहे। लेकिन सुमेध सैनी ने उन्हें 22 अगस्त को वापस पंजाब भेज दिया था।

ये भी पढ़ें...PM मोदी का जन्मदिनः BJP इस तरह मनाएगी जश्न, आज से शुरु हुआ सेवा सप्ताह

जानकारी देते हुए एक हेड कांस्टेबल-रैंक के सुरक्षाकर्मी ने एसआईटी(SIT) को बताया कि उन्होंने 22 अगस्त को सुमेध सैनी को दिल्ली आवास पर पूर्व राज्य पुलिस प्रमुख को देखा था।

हालांकि उन्हें भी वापस भेज दिया गया और अब सैनी के चंडीगढ़ निवास पर तैनात किया गया है। एक सहायक उप-निरीक्षक ने एसआईटी(SIT) को बताया कि वह आखिरी बार 12 अगस्त को सैनी से चंडीगढ़ में उनके निवास पर मिले थे। साथ ही पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में कई स्थानों पर एसआईटी(SIT) की छापेमारी के बाद भी पू्र्व डीजीपी सुमेध सैनी के बारे में कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है।

ये भी पढ़ें...मोदी की जासूसी: चीन की निगरानी में 10 हजार भारतीय, बड़ी साजिश की तैयारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story