TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुख्यमंत्री देंगे स्मार्टफोन, वजह बेहद खास है

पंजाब सरकार की तरफ से कक्षा 12 के छात्रों 1,75,443 में से 1,30,000 स्टूडेंट्स को मोबाइल वितरित किए जा चुके हैं। वहीं बाकी बचे हुए स्टूडेंट्स को जल्द ही वितरित किया जाएगा।

Newstrack
Published on: 19 Dec 2020 1:35 PM IST
इस राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुख्यमंत्री देंगे स्मार्टफोन, वजह बेहद खास है
X
इस योजना का लाभ केवल पंजाब के रहने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

जालंधर: आज की बड़ी खबर पंजाब से आ रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्मार्ट कनेक्ट योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ किया है।

इसके अनुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12 वीं कक्षा के 80,000 छात्रों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके दी है।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस संबंध में जानकारी देते हुए आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''मेरी सरकार की ओर से चरण-दो के तहत सरकारी स्कूलों में 12वीं में पढ़ने वाले 80,000 स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन दिया जाएगा।

punjab इस राज्य में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुख्यमंत्री देंगे स्मार्टफोन, वजह बेहद खास है (फोटो: सोशल मीडिया)

करोड़ों किसानों को राहत: खातों में इस दिन आएगी रकम, PM मोदी ने किया ऐलान

फर्स्ट फेज में 50,000 छात्रों को पहले ही वितरण किया जा चुका मोबाइल

वहीं फर्स्ट फेज में 50,000 छात्रों को पहले ही वितरण किया जा चुका है। "मुझे यकीन है कि इन स्मार्टफोन की मदद से कोविड-19 संक्रमण महामारी के बीच छात्रों को शिक्षा की चुनौतियों का सामना करने में मदद करेंगे।

उन्होंने ये भी कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से कक्षा 12 के छात्रों 1,75,443 में से 1,30,000 स्टूडेंट्स को मोबाइल वितरित किए जा चुके हैं। वहीं बाकी बचे हुए स्टूडेंट्स को जल्द ही वितरित किया जाएगा।

इस मौके पर पंजाब सीएम ने सरकारी स्कूल मोहाली स्कूल के कक्षा 12 के छात्रों के साथ बातचीत भी की। पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के अनुसार शेष छात्रों को दिसंबर के अंत तक फोन बांट दिए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर DDC चुनाव: अंतिम चरण के लिए वोटिंग जारी, मैदान में 168 उम्मीदवार

punjab इस राज्य में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मुख्यमंत्री देंगे स्मार्टफोन, वजह बेहद खास है (फोटो: सोशल मीडिया)

केवल पंजाब के रहने वाले बच्चे ही होंगे इस योजना से लाभान्वित

इस योजना का लाभ केवल पंजाब के रहने वाले स्टूडेंट्स को मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

बता दें कि पंजाब में कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल-कॉलेज फिलहाल बंद चल रहे हैं। ऐसे में पढ़ाई का नुकसान से बचने के लिए इस समय ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। इसी के मद्देनजर पंजाब सरकार ने मोबाइल फोन देने का फैसला लिया है। जिससे की कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

451 साल की गुलामी के बाद आज आजाद हुआ था गोवा, जानिए राज्य का इतिहास



\
Newstrack

Newstrack

Next Story