×

ट्रेन की हाथी से टक्कर: पटरी से उतरी पुरी-सूरत एक्सप्रेस, रेल हादसे से हड़कंप

उड़ीसा में रविवार देर रात पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन अचानक हाथी से टकराकर पटरी से उतर गई।

Shivani
Published on: 21 Dec 2020 9:55 AM IST
ट्रेन की हाथी से टक्कर: पटरी से उतरी पुरी-सूरत एक्सप्रेस, रेल हादसे से हड़कंप
X

भुवनेश्वर: उड़ीसा (Orissa) में रेल हादसा हो गया। यहां एक ट्रेन के सामने हाथी आ गया, जिसके बाद ट्रेन पटरी से उतर (Train Derailed) गयी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि (Puri-Surat Express) इंजन के 6 पहिए पटरी से उतर गए थे। हालाँकि सभी यात्री सुरक्षित है। रेल हादसे की जानकारी के बाद रेलवे और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँच गए और राहत बचाव कार्य में जुट गए।

पुरी-सूरत एक्सप्रेस पटरी से उतरी

दरअसल, उड़ीसा में रविवार देर रात पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। पुरी-सूरत एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन अचानक पटरी से उतर गया। हादसे से हड़कंप मच गया। घटना तब हुई, जब पुरी-सूरत एक्सप्रेस ओडिशा के संबलपुर डिविजन पर ​हातीबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची थी। ट्रेन जा रही थी कि इसी दौरान अचानक एक्सप्रेस के सामने एक हाथी आ गया।

ये भी पढ़ेंः अन्नदाताओं की भूख हड़ताल: सरकार ने भेजा वार्ता का प्रस्ताव, ये है किसानों का प्लान

ट्रेन के सामने आया हाथी, बड़ा हादसा होते होते बचा

जब तक ट्रेन को रोका जाता जब तक ट्रेन की हाथी से टक्कर हो गई। हाथी से टकराकर पुरी-सूरत एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। जानकारी के मुताबिक, हादसा बड़ा हो सकता था लेकिन ट्रेन के इंजन के छह पहिए ही पटरी से उतर गए और ट्रेन के कोच हादसे का शिकार होने से बच गए। ऐसे में किसी भी यात्री को चोट आने की सूचना नहीं है।

puri-surat-express-train-derailed-after-hitting elephant In orissa railway station

ये भी पढ़ेंः ट्रक ने रौंदे लोग: सड़क किनारे बिछ गईं लाशें, दर्दनाक हादसे से एटा में छाया मातम

इंजन के छह पहिए पटरी से उतरे, यात्री और लोको पायलट सुरक्षित

बता दें कि यह हादसा हटिबारी और मानेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच रात 2.04 बजे हुआ। घटना की जानकारी होते ही मौके पर रेलवे कर्मी, अधिकारी पहुँच गए और राहत बचाव कार्य में जुट गए। इस बारे में ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेन के इंजन के छह पहिए पटरी से उतर गए। जानकारी दी गई कि यात्री और लोको पायलट सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani

Shivani

Next Story