TRENDING TAGS :
राहुल करेंगे दुनियाभर के विचारकों से बात, रघुराम राजन से मुहीम की शुरुआत
कांग्रेस की प्रमुख विचारकों संग संवाद सीरीज मुहीम में आज पहले दिन राहुल गाँधी और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघु राम राजन के बीच बातचीत होगी।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस ने एक नई मुहीम का आगाज किया है, जिसकी शुरुआत आज पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे। इस मुहीम के तहत विश्व के प्रमुख विचारकों से बातचीन की जायेगी। इसी कड़ी में राहुल गांधी आज रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. रघुराम राजन के साथ संवाद सीरीज के तहत कोरोना पर चर्चा करेंगे।
राहुल गांधी की आरबीआई के पूर्व गवर्नर संग चर्चा:
कांग्रेस की प्रमुख विचारकों संग संवाद सीरीज मुहीम में आज पहले दिन राहुल गाँधी और आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघु राम राजन के बीच बातचीत होगी। दोनों के बीच की बातचीत का प्रसारण कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सुबह 9 होगा। बताया जा रहा है कि कांग्रेस हफ्ते में कम से कम दो बार इसी तरह का आयोजन करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ेंः भारत में इस देश की रैपिड किट का इस्तेमाल आज से शुरू, केंद्र ने दी मंजूरी
रणदीप सुरजेवाला ने किया ट्वीट
इस मुहीम को लेकर पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट भी किया। जिसमें सुरजेवाला ने लिखा, 'कोरोना संकट गहराता जा रहा है। ऐसे में आगे के सफर के लिए राहुल गांधी ने चर्चाओं की एक पहल की है। गुरुवार सुबह 9 बजे कांग्रेस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रघुराम राजन से राहुल गांधी की बातचीत देखिए।'
ये भी पढ़ेंः Live: हरियाणा में रैपिड टेस्ट किट से जांच शुरु, 3 मई के बाद इन क्षेत्रों में छूट की उम्मीद
इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें संवाद बातचीत का कुछ हिस्सा है। वीडियो में राहुल रघुराम राजन से सवाल पूछ रहे है। दोनों कोरोना के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पर होने वाले असर पर बात करते देखे जाएंगे।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।