TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

'मैं बीजेपी, RSS या पुलिस से नहीं डरता, खुद को भारत मानने लगे हैं प्रधानमंत्री'...वायनाड में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Wayanad: राहुल गांधी ने वायनाड में कहा कि, मैं पुलिस से डरने वाला नहीं। आप चाहे जितनी बार उन्हें मेरे घर भेजिए। भले मेरा अपमान कीजिए। प्रधानमंत्री, बीजेपी और आरएसएस तीनों को लगता है कि वो ही भारत हैं।

Aman Kumar Singh
Published on: 21 March 2023 1:26 AM IST (Updated on: 21 March 2023 1:46 AM IST)
मैं बीजेपी, RSS या पुलिस से नहीं डरता, खुद को भारत मानने लगे हैं प्रधानमंत्री...वायनाड में बोले राहुल गांधी
X
Rahul Gandhi (Social Media)

Rahul Gandhi in Wayanad: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सोमवार (20 मार्च) को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में थे। वहां उन्होंने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री, बीजेपी और RSS तीनों को किसी भी तरह का कोई भ्रम नहीं है। इन्हें लगता है कि ये खुद भारत हैं।'

वायनाड सांसद ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री सिर्फ एक भारतीय नागरिक हैं। पूरा भारत नहीं हैं। फिर, वह चाहे जितना अहंकारी हो जाएं। उन्होंने कहा, पीएम, बीजेपी और आरएसएस पर हमला भारत पर हमला नहीं हैं। लेकिन, भारत की स्वतंत्र संस्थाओं पर हमला करके ये लोग भारत पर हमला कर रहे हैं। राहुल गांधी बोले, मैं खुद को ऐसा करने से कभी नहीं रोकूंगा।'

'मेरा अपमान करें, मैं फिर भी सच के लिए लड़ता रहूंगा'
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा, 'मैं बीजेपी, आरएसएस या पुलिस किसी ने नहीं डरता। फिर, ये चाहे मेरे ऊपर कितने भी केस कर दें। चाहे जितनी बार ये लोग मेरे घर पर पुलिस ही क्यों न भेज दें। चाहे मेरा अपमान करें, मैं फिर भी सच के लिए लड़ता रहूंगा। उन्होंने कहा, जो लोग हमेशा झूठ बोलते हैं वो ये कभी नहीं समझ पाएंगे कि ईमानदार लोग क्या होते हैं।' बता दें, कांग्रेस नेता ने हालिया ब्रिटेन दौरे पर जिस तरह के बयान दिए उसके बाद वो लगातार बीजेपी और आरएसएस के निशाने पर हैं।

राहुल गांधी-..मैं ये कहना बंद नहीं करूंगा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड में जनसभा को संबोधित करते कहा, 'पीएम, बीजेपी और आरएसएस के मन में एक भ्रम है। वो सोचते हैं कि वो ही भारत हैं। प्रधानमंत्री एक भारतीय नागरिक हैं। जैसे 140 करोड़ लोग हैं। वो पूरा भारत नहीं हैं, चाहे वो कितना भी अहंकारी क्यों न हों। वो अपने बारे में कुछ भी सोचते हों। इसलिए प्रधानमंत्री, बीजेपी या आरएसएस पर हमला किसी भी तरह से भारत पर हमला नहीं है। लेकिन, भारत की स्वतंत्र संस्थाओं पर हमला कर वे भारत पर हमला कर रहे हैं। मैं ये कहना बंद नहीं करूंगा।'

'हर कोई बोलना चाहता है, लेकिन सुनना नहीं'

राहुल गांधी बोले, 'आज 21वीं सदी में हर कोई बोलना चाहता है, मगर सुनना नहीं चाहता। बिना सुने बोलना व्यर्थ है। इसी मकसद से हमने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की। हम ज्यादा नहीं बोले। हम चुपचाप सुनते रहे। यही लोकतंत्र की आत्मा है।'
कैथंगु स्कीम के लाभार्थियों को सौंपी घर की चाभी

राहुल गांधी ने आज मुक्कम, थिरुवंबादी (अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड) में कैथंगु परियोजना (Kaithangu scheme) के लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपी। इस मौके पर राहुल ने कहा, 'जब मैं भारत जोड़ो यात्रा पर था, तब मैंने अपने निर्वाचन क्षेत्र और वायनाड के सभी लोगों को याद किया। राहुल गांधी ने आगे कहा, मुझे नहीं लगता कि मेरा आपके साथ कोई राजनीतिक रिश्ता है, लेकिन वायनाड के साथ मेरा भावनात्मक और स्नेह भरा रिश्ता जरूर है।'



\
Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story