राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कोरोना वायरस पर कही ये बड़ी बात

देश हर दिन कोरोना का खतरा बढ़ ही रहा है।  अब संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख के पार है। इससे चिंतित होकरर शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है।  राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, '20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार'।

Suman  Mishra
Published on: 7 Aug 2020 9:44 AM IST
राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कोरोना वायरस पर कही ये बड़ी बात
X
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो

नई दिल्ली: देश हर दिन कोरोना का खतरा बढ़ ही रहा है। अब संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख के पार है। इससे चिंतित होकरर शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, '20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार'।

यह पढ़ें...फिल्म इंडस्ट्री को फिर लगा झटका: अब इस एक्ट्रेस ने की सुसाइड, बताई वजह

राहुल गांधी ट्वीट

इससे पहले भी राहुल गांधी ने एक ट्वीट17 जुलाई को किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि "10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।"

राहुल ने जब ये ट्वीट किया था तब देश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 लाख को पार किया था। अब राहुल गांधी की बात सही साबित हुई और 10 अगस्त से पहले आठ अगस्त को ही कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया है।

देश में अब कोरोना वायरस की रफ्तार काफी तेज आई है ।देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20.25 लाख पहुंच गई है। इस मामले में भारत अब भी अमेरिका और ब्राज़ील के बाद तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना से प्रभावित लोगों की तादाद 50 लाख और ब्राज़ील में 28 लाख से ज़्यादा है।



यह पढ़ें...कानपुर एनकाउंटर पर बड़ा खुलासा: विनीत तिवारी की इस IPS से थी सेटिंग, खुला राज

अबतक देश में इस महामारी के कारण 41 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लॉकडाउन खुल जाने के बाद से ही स्थिति लगातार बिगड़ती हुई दिख रही है, ऐसे में सरकार के सामने दोहरी चुनौती है। अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस पर नियंत्रण रखना में सरकार विफल रही है। और न ही इस मामले में कोई ठोस कदम उठाती नजर आ रही है। हाल के दिनों में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हुई है और अब हर दो दिन में एक लाख संक्रमण के मामले आने लगे हैं।

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story