TRENDING TAGS :
राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, कोरोना वायरस पर कही ये बड़ी बात
देश हर दिन कोरोना का खतरा बढ़ ही रहा है। अब संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख के पार है। इससे चिंतित होकरर शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, '20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार'।
नई दिल्ली: देश हर दिन कोरोना का खतरा बढ़ ही रहा है। अब संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख के पार है। इससे चिंतित होकरर शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, '20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार'।
�
यह पढ़ें...फिल्म इंडस्ट्री को फिर लगा झटका: अब इस एक्ट्रेस ने की सुसाइड, बताई वजह
राहुल गांधी ट्वीट
इससे पहले भी राहुल गांधी ने एक ट्वीट17 जुलाई को किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि "10,00,000 का आंकड़ा पार हो गया। इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20,00,000 से ज्यादा संक्रमित होंगे। सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस, नियोजित कदम उठाने चाहिए।"
�
राहुल ने जब ये ट्वीट किया था तब देश में कोरोना मामलों का आंकड़ा 10 लाख को पार किया था। अब राहुल गांधी की बात सही साबित हुई और 10 अगस्त से पहले आठ अगस्त को ही कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया है।
�
देश में अब कोरोना वायरस की रफ्तार काफी तेज आई है ।देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20.25 लाख पहुंच गई है। इस मामले में भारत अब भी अमेरिका और ब्राज़ील के बाद तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना से प्रभावित लोगों की तादाद 50 लाख और ब्राज़ील में 28 लाख से ज़्यादा है।
�
यह पढ़ें...कानपुर एनकाउंटर पर बड़ा खुलासा: विनीत तिवारी की इस IPS से थी सेटिंग, खुला राज
�
अबतक देश में इस महामारी के कारण 41 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लॉकडाउन खुल जाने के बाद से ही स्थिति लगातार बिगड़ती हुई दिख रही है, ऐसे में सरकार के सामने दोहरी चुनौती है। अर्थव्यवस्था और कोरोना वायरस पर नियंत्रण रखना में सरकार विफल रही है। और न ही इस मामले में कोई ठोस कदम उठाती नजर आ रही है। हाल के दिनों में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हुई है और अब हर दो दिन में एक लाख संक्रमण के मामले आने लगे हैं।