×

Rahul Gandhi: 'जो मणिपुर में देखा, वो कहीं और नहीं'...PM मोदी संसद में हंस रहे थे, वायनाड में बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi News Today: केरल पहुंचने पर कांग्रेस नेता पहले ऊटी के पास बसे मुथु नाडु गांव पहुंचे, जहां उन्होंने टोडा आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की। वो आदिवासियों के साथ डांस करते भी नजर आए।

Aman Kumar Singh
Published on: 12 Aug 2023 6:15 PM IST (Updated on: 12 Aug 2023 10:17 PM IST)
Rahul Gandhi: जो मणिपुर में देखा, वो कहीं और नहीं...PM मोदी संसद में हंस रहे थे, वायनाड में बोले राहुल गांधी
X
Rahul Gandhi News Today (Social Media)

Rahul Gandhi Wayanad Visit : कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद सदस्यता बहाली के बाद शनिवार (12 अगस्त) को पहली बार दो दिवसीय दौरे पर वायनाड में हैं। राहुल यहां जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। केरल पहुंचने पर कांग्रेस नेता पहले ऊटी के पास बसे मुथु नाडु गांव पहुंचे, जहां उन्होंने टोडा आदिवासी समुदाय (Toda Tribe) के लोगों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने यहां शॉल ओढ़ाकर आदिवासी समुदाय के लोगों का स्वागत किया। वायनाड सांसद आदिवासियों के साथ डांस करते भी नजर आए।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने राहुल गांधी के दौरे से जुड़ी जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि, वायनाड के लोग इस बात से बेहद खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई। उनकी आवाज संसद में वापस लौट आई है। राहुल गांधी सिर्फ उनके सांसद ही नहीं, बल्कि परिवार के सदस्य सामान्य हैं।

राहुल- मणिपुर के हालात बिलकुल अलग हैं

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायनाड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि 'मैं पिछले दिनों मणिपुर गया था। वहां मैंने जो नजारा देखा, वो पिछले 19 सालों के राजनीतिक जीवन में नहीं देखा। मैंने उत्तर प्रदेश में बाढ़ देखी, सुनामी देखी, मगर मणिपुर के हालात बिलकुल अलग हैं। मैंने वैसा पहले कभी नहीं देखा।'

'आप मेरा परिवार हैं'

राहुल अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप मेरा परिवार हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मैंने जो देखा वो आपको बताना चाहिए। मैं वहां (मणिपुर) बहुत लोगों से मिला। उन सबके बारे में नहीं बता सकता। संभव भी नहीं है। लेकिन, दो लोगों के बारे में बताता हूं। उन्होंने मुझे जो बताया वह मुझे आज भी परेशान कर रहा है।'

राहुल ने सुनाई मणिपुर के महिला की दर्द भरी कहानी

उन्होंने कहा, 'मैंने दो महिलाओं से राहत शिविर में बात की। जब मैं रिलीफ कैंप में घुसा, उनमें से एक महिला अकेली थी। बाकी, लोग अपने परिवार के साथ थे। तब मैंने उससे पूछा, आपका परिवार कहां हैं? उसने बताया, मेरे परिवार में कोई नहीं रहा। पहले वह चुप रही कुछ नहीं बोली। फिर मैंने उसका हाथ पकड़कर पूछा- क्या हुआ मुझे बताओ? तब उसने बताया कि, मैं अपने घर में अपने छोटे बच्चे के साथ सो रही थी। मेरा बच्चा मेरी आंखों के सामने मार दिया गया। हमलावरों ने मेरे बच्चे को मेरी आंखों के सामने गोली मार दी। मेरे हाथों में वो मर गया। मुझे पता नहीं था कि मैं अपने बेटे के शव के साथ रहूं या भागकर खुद को बचाऊं।'

'किस्सा सुनाते हुए वो कांप रही थी'

राहुल ने महिला की जुबानी कहानी वायनाड के लोगों को सुनाया। महिला राहुल से बोलीं, 'फिर मैंने सोचा कि मेरा बेटा तो अब वापस नहीं आएगा, तो फिर मैं वहां से निकल गई। ये सब बताते हुए वह कांप रही थी। उसने मुझे बताया, मेरा घर जला दिया गया। उसका सारा सामान जल गया। मैंने पूछा, कुछ तो बचा होगा, उसने कहा जो कपड़े पहने हैं सिर्फ वही हैं।'

बच्चे की फोटो दिखाई...अब कुछ नहीं बचा

राहुल ने जनसभा में मौजूद लोगों से कहा, 'मैंने उससे पूछा तुम्हारा कोई जानने वाला तो होगा। वो अपने आसपास ढूंढने लगी। फिर उसने अपने बच्चे की फोटो मुझे दिखाई। बोली, मेरी जिंदगी में यही बचा था। अब सब खत्म हो गया। उन्होंने कहा, मणिपुर के राहत शिविर में रहने वाली दूसरी महिला ने भी कुछ इसी तरह की कहानी सुनाई।' राहुल ने कहा, ये सिर्फ दो उदाहरण हैं। मणिपुर में ऐसी हजारों कहानियां हैं। किसी का भाई मार दिया गया तो किसी की मां की जान ले ली गई। घर फूंक दिए गए। ऐसा लग रहा है किसी ने मणिपुर को आग पर रख दिया है।'

मणिपुर में महिलाओं से रेप हो रहा

राहुल बोले, 'जब हम मणिपुर में मैतेई इलाकों (Meitei Localities) में गए तो वहां के लोगों ने कहा कि अगर आपकी सुरक्षा में कोई कुकी (Kuki people) है तो हम उसे मार देंगे। इसी तरह, जब हम कुकी इलाके में गए तो उन्होंने कहा कि, तुम्हारी सुरक्षा में कोई मैतेई है तो हम उसे मार देंगे। सोचिए वहां ये स्थिति है। वहां हर जगह खून ही खून है। महिलाओं से रेप हो रहे हैं।'

संसद में PM हंस रहे थे, मजाक उड़ा रहे थे

वायनाड सांसद ने कहा, 'मैंने पार्लियामेंट में ये बातें बताईं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 घंटे बोले। इस दौरान वो हंस रहे थे। मजाक उड़ा रहे थे। उनकी पूरी कैबिनेट हंस रही थी। दो घंटे के भाषण में दो सिर्फ दो मिनट मणिपुर पर बोले।'

BJP-RSS को नहीं पता कि परिवार क्या होता है?

कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैंने संसद में कहा कि मणिपुर में आपने (सरकार) 'भारत माता की हत्या' की है। बीजेपी और आरएसएस को नहीं पता कि परिवार क्या होता है? उन्हें लगता है कि अगर वे राहुल गांधी को संसद से बाहर कर देंगे तो वे वायनाड से दूर हो जाएंगे। नहीं, अगर आप राहुल गांधी की सांसदी छीन लेंगे तो वायनाड के लोगों से उनका रिश्ता और मजबूत होगा।' उन्होंने कहा, बीजेपी की नीतियों ने मणिपुर के हजारों लोगों की जिंदगियां बर्बाद की। हम मणिपुर (Manipur violence) में शांति वापस लाएंगे। यह बीजेपी और कांग्रेस के बीच लड़ाई है।'



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story