×

दिल्ली चुनाव: राहुल गांधी के बिगड़े बोल, पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

दिल्ली चुनाव में नेताओं की जुबान खूब फिसलने  का नया मामला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी से जुड़ा है। हौज काजी में उनकी ऐसी जुबान फिसली कि उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बेहद आपत्तिनजक बात कह दी। रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए बुधवार को राहुल अपनी मर्यादा भूल बैठे और कहा,

suman
Published on: 5 Feb 2020 11:12 PM IST
दिल्ली चुनाव: राहुल गांधी के बिगड़े बोल, पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
X

नई दिल्ली दिल्ली चुनाव में नेताओं की जुबान खूब फिसलने का नया मामला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़ा है। हौज काजी में उनकी ऐसी जुबान फिसली कि उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बेहद आपत्तिनजक बात कह दी। रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए बुधवार को राहुल अपनी मर्यादा भूल बैठे और कहा, 'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।'

यह पढ़ें....बिहार में कन्हैया कुमार पर हमला, मचा हड़कंप, जानिए किस हाल में हैं पूर्व छात्र नेता

इन आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण बीजेपी के दो सांसदों पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए उन्हें चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब जब चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ एक दिन शेष बचा है तो राहुल गांधी ने ऐसी अभद्र टिप्पणी कर दी।राहुल ने अपनी चुनावी सभा में केंद्र की बीजेपी सरकार पर देश का माहौल बिगाड़ने का भी आरोप लगाया। उन्होंने मटियामहल की रैली में कहा, 'पिछले पांच सालों में देश का माहौल बिगड़ा है, क्या आपने यह नोटिस किया? पहले जो शांति एवं भाईचारा था, वह अब नहीं है। भीड़ में बैठी एक 10 साल की लड़की को भी यह बात समझ आती है तो इसका मतलब है सबको समझ आएगा।' दरअसल, उन्होंने भीड़ में बैठी बच्ची आकृति से पूछा था कि क्या उसे भी लगता है कि देश में माहौल बिगड़ रहा है?

यह पढ़ें....निर्भया केस: दोषी अक्षय की दया याचिका हुई ख़ारिज, अब कभी भी हो सकती है फांसी

केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल ने देशभक्ति के मुद्दे पर भी पीएम मोदी और सीएम केजरीवाल को घेरा। उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी और केजरीवाल जी जनता को देशभक्ति सिखाते हैं, यह जरूरी नहीं है क्योंकि देश का हर नागरिक देशभक्त है। यह सिर्फ लोगों को बांटने की कोशिश है।'



कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस रैली में मौजूद थीं। उन्होंने रैली में देर से आने पर लोगों से माफी मांगते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा,'मैं देर से आने पर माफी मांगती हूं। मैं जाम में फंस गई थी। बीजेपी और आप ने पिछले 5 सालों में कोई नई सड़क नहीं बनाई है, अगर मैंने शीला दीक्षित जी की बनाई मेट्रो ली होती तो मैं 10 मिनट में पहुंच जाती। उन्होंने आगे कहा, 'केजरीवाल जी ने बस शीला दीक्षित जी के विकास के मॉडल पर अपनी मॉडलिंग की है। अपनी वेबसाइट पर आपके घर की घंटी बजाकर मॉडलिंग कर रहे हैं। इस मॉडल की असली इमारत शीला दीक्षित जी ने बनाई थी।'



suman

suman

Next Story