TRENDING TAGS :
होली पर रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी सौगात, इन स्पेशल ट्रेनों का किया ऐलान, देखें लिस्ट
रेलवे ने होली पर दी खुशखबरी। हमेशा त्योहारों के समय ट्रेनों पर भीड़ की भरमार हो जाती है। जिससे ट्रेन में सफर करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है।
दिल्ली: रेलवे ने होली पर बाहर से अपने घर जाने वालों को खुशखबरी दी है। हमेशा त्योहारों के समय ट्रेनों पर भीड़ की भरमार हो जाती है। जिससे ट्रेन में सफर करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। होली पर बढ़ने वाली इस भीड़ को देखते हुए रेलवे ने होली के मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेलवे के इस फैसले से बड़ी संख्या में त्योहार पर आने-जाने वालों को राहत मिलेगी। रेलवे ने होली के लिए स्पेशल ट्रेनों का ऐलान करते हुए गोरखपुर, छपरा और चंडीगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है।
8 और 15 मार्च को चलेगी छपरा स्पेशल
एनईआर के पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि 05101 होली स्पेशल छपरा से 8 और 15 मार्च को शाम 4 बजे छूटकर बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरासन रोड, शाहगंज, फैजाबाद व बाराबंकी होते हुए रात 2:30 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी। यहां से रात 2:35 बजे छूटकर ट्रेन दोपहर 12.40 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 05102 दिल्ली-छपरा स्पेशल 9 व 16 मार्च को दिल्ली से दोपहर 2 बजे छूटकर मुरादाबाद व बरेली होते हुए लखनऊ रात 12:05 बजे और अगली सुबह 10:55 बजे छपरा पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, 10 स्लीपर, छह जनरल व दो एसएलआर कोचों सहित कुल 23 कोच लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- शिवसेना का बड़ा फैसला, अयोध्या आएंगे उद्धव ठाकरे, करेंगे ये काम
6 और 11 मार्च गोरखपुर से आनंद विहार
पीआरओ गुप्ता ने बताया कि गोरखपुर से आनंद विहार के लिए दो ट्रिप होली स्पेशल (05015/05016) चलाई जाएगी। 05015 गोरखपुर से 6 एवं 11 मार्च को दोपहर 3 बजे छूटकर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा होते लखनऊ रात 8:30 बजे आएगी। यह ट्रेन चारबाग स्टेशन से रात 8:40 बजे छूटकर बरेली और मुरादाबाद होते सुबह 6.00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
गोरखपुर स्पेशल 7 व 11 मार्च
ये भी पढ़ें- ट्रंप का आलीशान होटल: व्यवस्था और ठाट-बाट देख आपके होश उड़ जायेंगे
05016 होली स्पेशल वापसी में सात व 12 मार्च को रवाना होगी। ट्रेन आनंद विहार से सुबह 8.00 बजे छूटकर मुरादाबाद व बरेली रुकते हुए लखनऊ शाम 6:15 बजे आएगी। यहां से शाम 6:25 बजे छूटकर गोंडा व बस्ती होते हुए रात 11:40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, 08 स्लीपर, छह जनरल व दो एसएलआर कोचों सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।
चंडीगढ़-गोरखपुर होली स्पेशल
ट्रेन संख्या 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल 5 व 12 मार्च को चंडीगढ़ से रात 11:20 बजे चलकर लखनऊ पूर्वाह्न 11.55 बजे आएगी। लखनऊ से पूर्वाह्न 11.10 बजे छूटकर यह ट्रेन गोरखपुर शाम 6:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04923 ट्रेन 6 व 13 मार्च को गोरखपुर से रात 11:10 बजे चलकर लखनऊ तड़के 3:10 बजे और चंडीगढ़ दोपहर 2:25 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों ओर से बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, अम्बाला कैंट स्टेशन पर भी रुकेंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए एक फर्स्ट कम सेकंड एसी का कम्पोजिट कोच, 4 थर्ड एसी, एक सेकंड एसी, नौ स्लीपर और चार जनरल कोच लगाए जाएंगे।