×

Rajasthan: करौली हत्याकांड को लेकर मायावती ने गहलोत सरकार को घेरा, दलित लड़की की हत्या के बाद शव से की गई थी बर्बरता

Rajasthan Karauli Rape Case: करौली. राजस्थान के करौली में एक 18 साल की दलित लड़की के साथ हुई बर्बरता का मामला गरमाया हुआ है। इस वीभत्स हत्याकांड को लेकर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है।

Krishna Chaudhary
Published on: 15 July 2023 5:32 PM IST
Rajasthan: करौली हत्याकांड को लेकर मायावती ने गहलोत सरकार को घेरा, दलित लड़की की हत्या के बाद शव से की गई थी बर्बरता
X
Mayawati (social media)

Rajasthan Karauli Rape Case: करौली. राजस्थान के करौली में एक 18 साल की दलित लड़की के साथ हुई बर्बरता का मामला गरमाया हुआ है। इस वीभत्स हत्याकांड को लेकर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है। भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और भीम आर्मी के सैंकड़ों कार्यकर्ता पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अब बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया है।

यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर लिखा, राजस्थान में भी दलित उत्पीड़न/हत्या का मामला अति-दुःखद तथा वहाँ की राज्य सरकार के लिए अति-शर्म की बात। करौली ज़िले में दलित बच्ची की घर से सोते हुए अपहरण व हत्या करके एसिड से जली उसकी लाश को कुएं में फेंकने की सुनियोजित जातिवादी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम।

इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के साथ बीजेपी को भी निशाने पर लेते हुए लिखा, वैसे तो कांग्रेस हो या बीजेपी जैसी अन्य पार्टियों की सरकारों से गरीबों, मजलूमों, दलितों, आदिवासियों व अति पिछड़े आदि उपेक्षितों के उत्पीड़न तथा उनकी सुरक्षा व सम्मान की उम्मीद कतई नहीं की जा सकती है, फिर भी सरकार से माँग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे।

क्या है पूरा मामला ?

बीते गुरूवार को करौली जिले के नादौती थाना क्षेत्र के भीलपाड़ा मोड़ के पास 40 फीट गहरे कुएं में एक लड़की का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव को बाहर निकाला तो वह बुरी तरह से जली हुई थी। जांच में पता चला कि वो मोहनपुरा गांव की ही एक लापता दलित लड़की का शव है, जिसकी करीब दो महीने पहले सगाई हुई थी। पीड़िता का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वाले उसकी शादी की तैयारियों में लगे थे।

आरोपियों ने लांघी बर्बरता की हदें

पुलिस ने जिस लड़की का शव कुएं से बरामद किया था, वो 12 जुलाई की सुबह 4 बजे से अपने घर से गायब थी। परिवार वाले दिनभर उसकी खोजबीन करने के बाद जब पुलिस के पास गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो आरोप है कि पुलिस ने ऐसा करने से मना कर दिया। फिर अगले दिन कुंए से लड़की का शव बुरी हालत में बरामद हुआ। परिजनों का आरोप है कि पहले उनकी बेटी को घर से अगवा किया गया। फिर आरोपियों ने जंगल में उसका सामूहिक रेप किया और उसके बाद गोली मार कर हत्या दी। आरोपी यहीं नहीं रूके, उन्होंने शव को तेजाब से जलाने की कोशिश भी की और फिर उसे कुएं में फेक दिया।

बीजेपी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

दलित लड़की के साथ हुई बर्बरता को लेकर मुख्य विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार से ही भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन कर, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, भरतपुर सांसद रंजीता कोली और राजसमंद सांसद दीया कुमारी पीड़िता परिवार से मुलाकात कर चुकी हैं। भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने और परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।

Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story