×

राष्ट्रपति भवन पर खतरा: लगा कोरोना का ग्रहण, सुरक्षा में तैनात IPS संक्रमित

राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उनके संपर्क में आये सभी स्टाफ के लोगों को तत्काल प्रभाव से क्वारंटाइन कर दिया गया है।

Aradhya Tripathi
Published on: 17 May 2020 7:41 PM IST
राष्ट्रपति भवन पर खतरा: लगा कोरोना का ग्रहण, सुरक्षा में तैनात IPS संक्रमित
X

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। देश में संक्रमितों में की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोत्तरी होती जा रही है। अब तो ये वायरस लोगों को बचाने में लगे कोरोना वारियर्स को भी अपनी चपेट में लेता जा रहा है। अब तक कई डॉक्टर्स और पुलिस कर्मी इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ चुके हैं। अब ये वायरस राष्ट्रपति भवन में भी पहुंच गया है। राष्ट्रपति भवन में तैनात दिल्ली पुलिस के एक एसीपी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद राष्ट्रपति भवन सहित पूरी राजधानी में हडकंप मच गया है।

पिछले 1 महीने में 200 पुलिस जवान कोरोना संक्रमित

कोरोना वायरस लगातार अपने पैर पसारता जा रहा है। राजधानी दिल्ली में ये जानलेवा वायरस अब तक कई पुलिसकर्मियों को अपना शिकार चुका है। इससे पहले शनिवार को भी एक महिला एसीपी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। फिलहाल राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उनके संपर्क में आये सभी स्टाफ के लोगों को तत्काल प्रभाव से क्वारंटाइन कर दिया गया है। राजधानी में लगातार दिल्ली पुलिस के जवान कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले भी दिल्ली पुलिस में तैनात एक आईपीएस अधिकारी और उनके ऑफिस में तैनात 8 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों के पलायन पर छलका अखिलेश यादव का दर्द, कही ये बड़ी बात

अगर बात करें तो पिछले एक महीने के दौरान दिल्ली पुलिस के लगभग 200 जवान कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिसमें से 100 जवान इस वायरस को मात दे कर अब तक ठीक भी हो चुके हैं। इन जवानों के संक्रमित होने का मुख्य कारण इनकी लॉकडाउन के दौरान क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के अलग-अलग इलाकों में तैनाती है। जिसमें कोरोना प्रभावित इलाकों में भी इन जवानों की तैनाती है। दिल्ली पुलिस के आलावा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनाती की गई है। जिनमें भी जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आईटीबीपी के लगभग 155 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में जारी कोरोना का कहर

वहीं अगर राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों की बात करें तो राजधानी दिल्ली में कोरोना की मार लगातार जारी है। आए दिन राज्य में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। दिल्ली में आज रविवार को भी 422 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अभी भी 5405 एक्टिव केस हैं। वहीं 148 लोगों की राजधानी दिल्ली में इस वायरस से जान जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री की एंट्री बैन: नहीं जाने को मिला यहाँ, इंतजार में खड़ी रहीं PM

वहीं दिल्ली में अब तक 4202 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं। बता दें कि दिल्ली हेल्थ बुलेटिन में क्यूमिलेटिव डेथ वाले आंकड़े में केवल उन्हीं मौतों को शामिल किया गया है। जिसमें इसका प्राथमिक कारण कोरोना रहा हो।



Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story