×

बजट से पहले खुशखबरी: GST कलेक्शन में उछाल, बाजार में बढ़ी रौनक

मोदी सरकार के लिए राहत की खबर आई है। जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी कलेक्शन हुआ है। खास बात है कि यह आंकड़ा जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

Ashiki
Published on: 1 Feb 2021 10:47 AM IST
बजट से पहले खुशखबरी: GST कलेक्शन में उछाल, बाजार में बढ़ी रौनक
X
बजट से पहले मोदी सरकार को मिली खुशखबरी, GST राजस्व 1.20 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली: आज सुबह 11 बजे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगी। उससे पहले मोदी सरकार के लिए राहत की खबर आई है। जनवरी में 1.20 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी कलेक्शन हुआ है। खास बात है कि यह आंकड़ा जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वित्त मंत्रालय ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें: बजट 2021 में किसानों को राहत, हो सकता है ये बड़ा ऐलान, आंदोलन पर पड़ेगा असर

वित्त मंत्रालय ने दी ये जानकारी

वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह पिछले 5 महीनों में जीएसटी राजस्व संग्रह के रुख के अनुरूप है। जनवरी 2021 में जीएसटी संग्रह सालभर पहले की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जनवरी 2021 में 31 तारीख की शाम 6 बजे तक जीएसटी राजस्व संग्रह 1,19,847 करोड़ रुपए रहा।

इसमें 21,923 करोड़ रुपये सीजीएसटी है और 29,014 करोड़ रुपये एसजीएसटी। वहीं 60,288 करोड़ रुपये आईजीएसटी है। दिसंबर से 21 जनवरी तक 90 लाख जीएसटीआर-3बी रिटर्न दाखिल हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी बिक्री रिटर्न दाखिल करने की अधिक संख्या के कारण यह आंकड़ा और अधिक हो सकता है।

लगातार ​हो रही रिकवरी

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों से जीएसटी कलेक्शन के आंकड़ों में लगातार ​तेज रिकवरी देखने को मिल रही है। दिसंबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन 1,15,174 करोड़ रुपये था। साल 2019 के दिसंबर महीने की तुलना में यअधिक ह करीब 12 फीसदी था। वहीं नवंबर 2020 में कुल जीएसटी कलेक्शन 1,04,963 करोड़ रुपये रहा था। टैक्स जानकारों का कहना है कि अमूमन वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च) में टैक्स क लेक्शन में तेजी आती है।

ये भी पढ़ें: Budget 2021: BJP सरकारों ने इन परंपराओं को बदल दिया, पहले होता था ऐसा

Ashiki

Ashiki

Next Story