×

दिल्लीः कंटेनमेंट जोन में लोग कर रहे अजीबोगरीब मांग, अधिकारी हुए परेशान

दिल्ली के कोरोना वायरस कटेंनमेंट जोनों और क्वारंटीन सेंटरों में तैनात अफसर लोगों की अजीबोगरीब मांगों से त्रस्त हो गए हैं। यहां तैनात अधिकारियों को अजब-गजब की गुजारिशें मिल रही हैं।

Ashiki
Published on: 20 April 2020 9:54 AM IST
दिल्लीः कंटेनमेंट जोन में लोग कर रहे अजीबोगरीब मांग, अधिकारी हुए परेशान
X

नई दिल्ली: दिल्ली के कोरोना वायरस कटेंनमेंट जोनों और क्वारंटीन सेंटरों में तैनात अफसर लोगों की अजीबोगरीब मांगों से त्रस्त हो गए हैं। यहां तैनात अधिकारियों को अजब-गजब की गुजारिशें मिल रही हैं। किसी को मटन व चिकन बिरयानी चाहिए तो कोई गरमागरम समोसा, मिठाई, पिज्जा खाने की मांग कर रहा है। दरअसल, इन इलाकों के लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। सरकार लोगों के घरों तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवा रही है। बता दें कि जैसे ही किसी एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाता है, उसके बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाते हैं। इस ग्रुप में स्थानीय लोग जरूरत के सामान पहुंचाने के लिए जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग: जेल में बंद कैदियों ने पेश की मिसाल, राहत कोष में दी बड़ी रकम

चिकन बिरयानी, गर्म समोसा, पिज्जा की आ रही डिमांड

दिल्ली के नरेला इलाके के क्वारंटाइन सेंटर में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि यहां के कई लोगों ने अधिकारियों से उन्हें चिकन बिरयानी और मटन पहुंचाने को कहा। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि साउथ दिल्ली के इस तरह के क्षेत्रों में कुछ लोगों ने पिज्जा और गर्म समोसे की भी मांग की। इसके अलावा पूर्वी दिल्ली औऱ सेंट्रल दिल्ली के लोगों ने घर तक मिठाई पहुंचाने को कहा।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में साधुओं की हत्या पर गरमाया माहौल, हिरासत में 101 आरोपी, सरकार ने…

एक अधिकारी का कहना है कि हम इस तरह की मांगों को पूरा नहीं कर सकते हैं। ऐसे समय में हमारा काम केवल सब्जियों, पानी और दूध जैसी आवश्यक वस्तुओं की डिलीवरी सुनिश्चित करना है। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने लोगों की इस तरह की डिमांड को नजरअंदाज करने को कहा है।

ये भी पढ़ें: आतंकियों का हमला: एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या, दूसरे का अपहरण

बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस प्रसार को रोकने के लिए 76 कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,893 हो गई है और रिपोर्ट किए गए 43 लोगों में से 24 की उम्र 60 से ऊपर थी।

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: सब्जी बेचना नहीं आसान, देना होगा आधार कार्ड

यहां तीन पीढ़ियां कोरोना की चपेट में, बाबा से लेकर नातिन में तीन शिफ्टों में हुई पुष्टि

कोरोना: सरकार ने शुरू किया ये बड़ा कार्य, अब तैयार होंगे ज्यादा सक्षम स्वास्थ्य कर्मी



Ashiki

Ashiki

Next Story