×

Bihar Reservation: नीतीश सरकार का आरक्षण अधिनियम लागू, जानें अब किसे क्या मिलेगा जातीय जनगणना से

Bihar Reservation: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार में पास और महागठबंधन सरकार में पूरा हुए जाति आधारित जनगणना में जो आंकड़े सामने आए, उसे आधार बनाते हुए 21 नवंबर 2023 से आरक्षण का संशोधित प्रावधान लागू कर दिया गया है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 21 Nov 2023 9:55 PM IST
Reservation Act of Nitish government implemented, know who will get what from caste census now
X

नीतीश सरकार का आरक्षण अधिनियम लागू, जानें अब किसे क्या मिलेगा जातीय जनगणना से: Photo- Social Media

Bihar Reservation: जातीय जनगणना के आंकड़े आने के 50 दिनों के बाद अब बिहार में आरक्षण का संशोधित प्रावधान लागू कर दिया गया है। 21 नवंबर 2023 को बिहार गजट में प्रकाशन के साथ ही इसे तत्काल लागू कर दिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री थे तो उसी समय जातीय जनगणना पर राज्य सरकार ने मुहर लगाई थी और उनके महागठबंधन सरकार के सीएम रहते इस जनगणना की रिपोर्ट आई। जनगणना की रिपोर्ट पर भाजपा ने भले हंगामा किया, लेकिन इस आधार पर आरक्षण प्रावधानों में बदलाव के सरकारी प्रस्ताव पर खुली सहमति दी। जिस दिन मुख्यमंत्री ने विधानसभा में आरक्षण में बदलाव का प्रस्ताव दिया, उसी दिन राज्य कैबिनेट ने इसे पास भी कर दिया। फिर विधानसभा और विधान परिषद् से इसे पास होने के बाद छठ के दौरान राज्यपाल की भी सहमति आ गई। अब इसे गजट में प्रकाशित करते हुए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

लागू होते ही नीतीश ने बैठक कर दिए निर्देश

गजट प्रकाशन के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को ही 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प‘ सभागार में संशोधित अधिनियम-2023 के प्रावधानों को लागू करने के लिए उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्गों की स्थिति को ध्यान में रखकर आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक किया गया। सभी विभाग इसे ध्यान में रखते हुए आरक्षण अधिनियम के प्रावधानों को पूर्णतः लागू करें ताकि लोगों को इसका तेजी से लाभ मिले।

Photo- Social Media

जीके के लिए यह नाम याद रखें

आरक्षण में इस संशोधन के बाद विधेयक का नाम अंतिम तौर पर है-बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियां में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए) (संशोधित) अधिनियम 2023।

कौन-सा नियम-अधिनियम बदला

बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियां में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए) अधिनियम 1991 (बिहार अधिनियम 03, 1992) का यह संशोधित रूप है। इस अधिनियम की धारा 4(1), 4(2) और 4 (3) में बदलाव किया गया।

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ खत्म हुआ आस्था का महापर्व छठ, घाटों पर दिखी भारी भीड़

आरक्षण में बदलाव की जरूरत क्या बताई

1. सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक पहलुओं में न्याय की व्यवस्था।

2. स्थिति और अवसर में समानता देने का प्रयास किया जाना है।

3. आय, स्थिति, सुविधा और अवसरों में असमानता को कम करना।

4. एससी-एसटी और अन्य कमजोर वर्ग के शैक्षिक-आर्थिक हितों को बढ़ावा।

बदलाव का आधार क्या बताया-

जाति सर्वेक्षण के दौरान एकत्र आंकड़ों के विश्लेषण से स्पष्ट है कि पिछड़े वर्गों, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बड़े हिस्सों को बढ़ावा देने की जरूरत है। मतलब, आरक्षण को बढ़ाना जरूरी है। भारतीय संविधान में एक संशोधन के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया था। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण राज्य में इस वर्ग की आबादी प्रतिशत के संदर्भ में 64.5 प्रतिशत हिस्सेदारी दिखाता है। मतलब, 64.5 प्रतिशत आबादी को इस 10 प्रतिशत का लाभ मिलता है।

अनारक्षित वर्ग की आबादी (अल्पसंख्यक समुदाय सहित) राज्य की कुल आबादी लगभग 15 प्रतिशत ही है। मतलब, अनारक्षित सीटों का 25 प्रतिशत होना पर्याप्त है और इसमें आरक्षित वर्ग के उन लोगों का भी हक है, जो आरक्षण लाभ नहीं लेंगे।

आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य सरकार की सेवाओं में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रतिनिधित्व अनुपातिक रूप से कम है। मतलब, सरकारी नौकरियों में आरक्षित लोगों का प्रतिनिधित्व बढ़ाना है।

Photo- Social Media

सीधी भर्ती के लिए, यानी रिक्तियों में आरक्षण का बंटवारा इस तरह होगा-

-अनुसूचित जातियां- 20 प्रतिशत

-अनुसूचित जनजातियां- 02 प्रतिशत

-अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 25 प्रतिशत

-पिछड़ा वर्ग- 18 प्रतिशत

प्रोन्नति के लिए आरक्षण का बंटवारा इस तरह होगा-

-अनुसूचित जातियां- 20 प्रतिशत

-अनुसूचित जनजातियां- 02 प्रतिशत

ये भी पढ़ें: Reservation in Bihar: 50 फीसदी से अधिक रिजर्वेशन देने वाला राज्य बना बिहार, राज्यपाल ने आरक्षण संशोधन बिल को दी मंजूरी

65 प्रतिशत आरक्षण के अलावा यह भी मिलेगा

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग या पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार अगर जाति के आधार पर आरक्षण नहीं लेकर प्रतिभा के आधार पर चुने जाते हैं तो उनकी नियुक्ति शेष 35 प्रतिशत (आर्थिक आधार पर पिछड़ा 10 प्रतिशत और 25 प्रतिशत अनारक्षित पद) के तहत मानी जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story