×

रिलायंस या टाटा: जानें, देश की सबसे बड़ी कंपनी कौन...

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के लिए ख़ुशख़बरी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड देश की सबसे महंगी कम्पनी बन गयी है। उसका मुकाबला आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ था, हालाँकि इस बार फिर टीसीएस को पछाड़कर RIL का एमकैप करीब 21,133.32 करोड़ रुपये अधिक हो गया है।

Shivani Awasthi
Published on: 1 April 2020 12:14 AM IST
रिलायंस या टाटा: जानें, देश की सबसे बड़ी कंपनी कौन...
X

नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के लिए ख़ुशख़बरी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड देश की सबसे महंगी कम्पनी बन गयी है। उसका मुकाबला आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ था, हालाँकि इस बार फिर टीसीएस को पछाड़कर RIL का एमकैप करीब 21,133.32 करोड़ रुपये अधिक हो गया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड बनी सबसे मूल्यवान कंपनी

रिलायंस और टाटा कंसल्टेंसी के बीच इस साल का मुकाबला काफी टक्कर का रहा। हालाँकि रिलायंस बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।

ये भी पढ़ेंःछोटी बचतों पर लगा तगड़ा झटका, ब्याज दरों में आई भारी गिरावट

Reliance ने बनाया रिकॉर्ड: मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये के पार, इस बार भी नंबर 1

RIL ने TCS को 21,133.32 करोड़ रुपये से पछाड़ाः

मंगलवार को बीएसई के बंद होने पर RIL का एमकैप 7,05,211.81 करोड़ रुपये रहा, जबकि TCS का एमकैप 6,84,078.49 करोड़ रुपये रहा। यानी RIL का एमकैप TCS से 21,133.32 करोड़ रुपये अधिक हो गया है।

27 मार्च को टीसीएस ने RIL को छोड़ा था पीछेः

RIL का शेयर मंगलवार को 7.76% की तेजी के साथ 1,112.45 रुपये पर रहा, जबकि TCS का शेयर महज 2.64% उछलकर 1,823.05 रुपये पर रहा। गौरतलब है कि बीती 27 मार्च को टीसीएस रिलायंस से आगे निकलते हुए बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी थी।

ये भी पढ़ेंः भारत को बड़ा झटका: कोरोना से कारोबार ठप, 2.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान

बाजार पूंजीकरण के आधार पर दोनों कंपनियों में मुकाबला

दोनों कंपनियों के बीच लगातार बाजार पूंजीकरण के आधार पर मुकाबला होता रहा है। बता दें कि ऊर्जा, वित्तीय और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियों के शेयरों में तेजी की अगुवाई में शेयर बाजार मंगलवार को मजबूत हुआ।

ये भी पढ़ेंःकमजोर हुआ अमेरिका: कोरोना ने बना दी ऐसी हालत, सड़क पर आ गए लोग

इसे कहते हैं GST इम्पैक्ट: टाटा मोटर्स की कारों की कीमत में 12 फीसदी की कमीइसे कहते हैं GST इम्पैक्ट: टाटा मोटर्स की कारों की कीमत में 12 फीसदी की कमी

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,028.17 अंक यानी 3.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 29,468.49 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 316.65 अंक यानी 3.82 प्रतिशत मजबूत होकर 8,597.75 अंक पर बंद हुआ।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story