×

अस्पताल नहीं बंगले में सुधरी लालू प्रसाद की सेहत, ये जगह आई RJD प्रमुख को रास

लालू प्रसाद पर संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए जेल प्रशासन और रांची ज़िला प्रशासन ने उन्हे रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट करा दिया।

Shivani
Published on: 5 Oct 2020 6:15 PM IST
अस्पताल नहीं बंगले में सुधरी लालू प्रसाद की सेहत, ये जगह आई RJD प्रमुख को रास
X

रांची - लालू प्रसाद यादव किडनीए हार्ट और शूगर समेत कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं। यही वजह है किए चारा घोटाले में सज़ायाफ्ता होने के बाद लालू प्रसाद को झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में शिफ्ट किया गया। रिम्स के पेइंग वार्ड में रहते हुए लालू प्रसाद की सेहत में उतार चढ़ाव देखा गया। इस बीच कोरोना महामारी ने दस्तक दी और लालू को कोविड-19 के संक्रमण का डर सताने लगा। लालू का डर सही साबित हुआ और उनके तीन सेवादार भी कोरोना से संक्रमित हो गए।

लालू प्रसाद पर संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए जेल प्रशासन और रांची ज़िला प्रशासन ने उन्हे रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट करा दिया। कई एकड़ में फैले केली बंगले की खुली आबो-हवा लालू प्रसाद को रास आने लगी और उनकी सेहत में सुधार हुआ। लालू पहले से बेहतर महसूस करने लगे।

लालू प्रसाद का मन मिजाज बदलाए लालू के चिकित्सक भी खुश।

रिम्स में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे चिकित्सक उमेश प्रसाद कहते हैं किए केली बंगले का वातावरण लालू को रास आया है। लालू

प्रसाद की मानसिक स्थिति भी बदली है। इतना ही नहीं लालू प्रसाद को अब कोरोना वायरस का डर भी नहीं सता रहा है। खुली जगह होने से लालू प्रसाद सुबह-शाम टहल भी रहे हैं। साथ ही उनकी भूख भी बढ़ी है। इन सबकी वजह से लालू प्रसाद की सेहत में गुणात्मक सुधार दर्ज किया गया है। कुल मिलाकर कह सकते हैं किए लालू को पेइंग वार्ड से केली बंगले में शिफ्ट करने का फैसला सही साबित हुआ है।

RJD Lalu Prasad yadav health condition fine in kelly bungalow Instead

ये भी पढ़ेंः वित्त मंत्री का बड़ा एलान: आज रात से बटेगा पैसा, राज्यों को मिलेगा 20 हजार करोड़

लालू की सेहत सुधरी तो राजद नेता भी खुश

राजद नेता लालू प्रसाद की सेहत में सुधार राजद के नेताओं के लिए खुशी लेकर आई है। झारखंड में युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव कहते हैं कि लालू प्रसाद की सेहत में सुधार तमाम पार्टी नेताओं के लिए राहत की खबर लाई है। पेइंग वार्ड में लालू की तबीयत लगातार खराब हो रही थी लेकिन केली बंगला में शिफ्ट करने के बाद सेहत सुधरी है। रंजन यादव की मानें तो लालू भले ही बिहार चुनाव में सशरीर मौजूद नहीं हों लेकिन उनकी अप्रत्यक्ष उपस्थिति भी पार्टी नेताओं को ताकत देती है।

बिहार चुनाव में लालू प्रसाद की ग़ैर मौजूदगी

बिहार में चुनाव तारीखों की घोषणा हो चुकी है लेकिन लालू सलाखों के पीछे हैं। लालू का इलाज करने वाले चिकित्सक उमेश प्रसाद कहते हैं कि, सेहत सुधरने से लालू बिहार चुनाव में और ज्यादा दिलचस्पी लेने लगे हैं। जब भी उनसे बात होती है तो बिहार को लेकर ज़िक्र ज़रूर करते है। हालांकि उन्हे चिंता भी है किए इतने बड़े चुनाव में बच्चे अकेले चुनावी नैया को पार लगाने में लगे हैं।

RJD Lalu Prasad yadav health condition fine in kelly bungalow Instead

ये भी पढ़ेंः जवान की शहादत पर रोया देश: बुझ गया इकलौता चिराग, रो-रोकर बेहाल हुआ परिवार

विपक्ष के आंखों में खटक रहे लालू

रिम्स का केली बंगला भले ही लालू प्रसाद को रास आ रहा हो लेकिन विपक्ष को नागवार ग़ुज़र रहा है। झारखंड प्रदेश भाजपा लगातार सवाल उठा रहा है कि, लालू को भगवान बिरसा मुंडा जेल में वापस भेजा जाए। लालू को केली बंगला में वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। विपक्ष का कहना है कि, झारखंड की सत्ता में राजद भी हिस्सेदार है। लिहाजाए लालू प्रसाद को इसका सीधा लाभ मिल रहा है।

RJD Lalu Prasad yadav health condition fine in kelly bungalow Instead

रांची से शाहनवाज़ की रिपोर्ट।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani

Shivani

Next Story