TRENDING TAGS :
कोर्ट ने 16 वर्षीय किशोर को माना बालिग, सुनाई उम्र कैद की सजा, यहां जानें क्यों?
रोहतक की अदालत ने हत्या के एक मामले में फैसला सुनाते हुए 16 वर्षीय किशोर को बालिग माना है। उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। उसे सजा सुनाते वक्त निर्भया केस का भी जिक्र किया गया है।
रोहतक: रोहतक की अदालत ने हत्या के एक मामले में फैसला सुनाते हुए 16 वर्षीय किशोर को बालिग माना है।
उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है। उसे सजा सुनाते वक्त निर्भया केस का भी जिक्र किया गया है।
जानकारी के अनुसार निर्भय कांड के बाद कानून में संशोधन किया गया है।
नये कानून के मुताबिक केस की गंभीरता को देखते हुए अदालत 16 से 18 साल बीच की आयु के आरोपी को बालिग मान सकती है।
इसलिए कोर्ट ने रोहतक इस मामले में दोषी करार कपिल को बालिग मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें...राखी से 9 दिन पहले चली गई सुषमा, सूनी हो गई इस भाई की कलाई
ये है पूरा मामला
16 साल के किशोर को अदालत ने बालिग माना और कार चालक की हत्या के मामले में उसे उम्रकैद की सजा सुना दी।
मामला हरियाणा के रोहतक का है।
पंजाब के बठिंडा स्थित तलवंडी कस्बे के चरणजीत सिंह की हत्या मामले में दोषी डीघल गांव के युवक कपिल को एडीजे आरपी गोयल की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
वह ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर था। अगस्त 2016 को घर से ड्यूटी पर गया, लेकिन वापस नहीं लौटा।
कंपनी से पता किया तो पता चला कि वह दिल्ली कंपनी के सहायक मैनेजर पार्थ सारथी को दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने गया है, लेकिन उसका मोबाइल बंद है।
कंपनी के अधिकारियों और परिजनों ने कार में लगे जीपीएस सिस्टम से चरणजीत सिंह की तलाश शुरू की।
पता चला कि चरणजीत सिंह ने सांपला के पास रोहद टोल प्लाजा पार किया। 20 मिनट इस्माईला के पास एक होटल पर रुका।
इसके बाद उसका खरावड़ के पास मोबाइल फोन बंद हो गया।
बाद में कार खिड़वाली से चमारिया रोड और फिर मकड़ौली टोल प्लाजा से गुजरी।
परिजन अभी चरणजीत सिंह को तलाश कर रहे थे।
तभी पता चला कि सदर पुलिस ने सांघी से खिड़वाली रोड पर एक युवक का शव बरामद किया है। जो पीजीआई के डेड में रखा हुआ है।
परिजनों ने पीजीआई पहुंच कर शव की शिनाख्त की।
जानकारी के अनुसार पंजाब के तलवंडी निवासी रामकिशन ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका भाई चरणजीत सिंह शादीशुदा था, जिसकी डेढ़ साल की बेटी है।
ये भी पढ़ें...खुल गया सनी का बड़ा राज़, इस शर्त पर ‘पोर्न मूवीज़’ के लिए हुई थी तैयार
आरोपी को सजा दिलाने में निर्भया केस की भूमिका
सरकारी वकील ने बताया कि मामले में गिरफ्तार कपिल की उम्र वारदात के समय 16 से 18 साल के बीच में थी।
निर्भय कांड के बाद कानून में संशोधन के बाद प्रावधान है कि केस की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट 16 से 18 साल बीच की आयु के आरोपी को बालिग मान सकती है।
कोर्ट ने हत्या के दोषी करार कपिल को बालिग मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें...दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी की काटी नाक, फिर दे डाला तीन तलाक