×

तस्वीरें रूला देंगी: RSS कार्यकर्ता, गर्भवती पत्नी समेत बच्चे की निर्मम हत्या

पुलिस ने इस मामले में मृतक परिवार के अन्य सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के दूसरे दिन भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है।

Shivakant Shukla
Published on: 28 July 2023 10:38 AM IST
तस्वीरें रूला देंगी: RSS कार्यकर्ता, गर्भवती पत्नी समेत बच्चे की निर्मम हत्या
X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बंधु प्रकाश पाल और उनकी पत्नी और 6 साल के बच्चे की बर्बरता से हत्या कर दी गई। बंधु प्रकाश पाल पेशे से स्कूल शिक्षक थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें— पत्रकार की ​हत्या से मचा हड़कंप, नहीं थम रहा हत्याओं का दौर

बुधवार को मुर्शिदाबाद के जियागंज इलाके में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य बंधु प्रकाश पाल और उनकी पत्नी ब्यूटी पाल गर्भवती समेत 6 साल के बेटे आनंदपाल का शव बरामद हुआ। तीनों को धारदार हथियार से मारा गया।

ये भी पढ़ें— जल्द मिलेगा 5G Network: हो जायें तैयार, सरकार ने दी मंजूरी

पुलिस ने इस मामले में मृतक परिवार के अन्य सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के दूसरे दिन भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी है। उधर, हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की जाने लगी है। वहीं अब इस पर सियासत भी होने लगी है। बीजेपी के लोग ममता सरकार पर सवाल भी उठाने लगे हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story