×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Rules Changing In June 2023: एक जून से हुए अहम बदलाव, रसोई गैस सिलेंडर से लेकर टू व्हीलर गाड़ियों की कीमत पर पड़ेगा असर

Rules Changing In June 2023: कई ऐसे नियम बदले हैं, जिनका असर आम लोगों की जेब पर सीधे तौर पर देखने को मिलेगा। इनमें रसोई गैस सिलेंडर से लेकर टू व्हीलर गाड़ियों तक की कीमत शामिल है।

Krishna Chaudhary
Published on: 1 Jun 2023 1:38 PM IST (Updated on: 2 Jun 2023 12:58 PM IST)
Rules Changing In June 2023: एक जून से हुए अहम बदलाव, रसोई गैस सिलेंडर से लेकर टू व्हीलर गाड़ियों की कीमत पर पड़ेगा असर
X
Rules Changing In June 2023 (photo: social media )

Rules Changing In June 2023: मई महीने की समाप्ति के बाद आज यानी गुरुवार 1 जून से नए माह का आगाज हो गया है। हर माह की पहली तारीख की तरह इस महीने की पहली तारीख को भी कई अहम बदलाव हुए हैं। कई ऐसे नियम बदले हैं, जिनका असर आम लोगों की जेब पर सीधे तौर पर देखने को मिलेगा। इनमें रसोई गैस सिलेंडर से लेकर टू व्हीलर गाड़ियों तक की कीमत शामिल है। तो आइए इन बदलावों के बारे में विस्तार से जानते हैं –

रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता (LPG Cylendr Price in June 2023)

सरकारी तेल कंपनियां द्वारा हर महीने की शुरूआत में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। हर माह की तरह इस महीने भी एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को संशोधित किया गया है। तेल कंपनियों ने कर्मिशियल सिलेंडर की कीमत में 83.5 रुपये की कटौती की है। इससे पहले मई माह की पहली तारीख को भी कीमत घटाई गई थी। ताजा कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कर्मिशियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1773 रूपये हो गया है। वहीं, 14 किलो वजनी एलपीजी रसोई सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

टू व्हीलर गाड़ियां हुई महंगी

आज यानी गुरूवार 1 जून 2023 से देशभर में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर गाड़ियां महंगी हो गई हैं। दरअसल, 21 मई 2023 को उद्योग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी कर 1 जून 2023 से इलेक्ट्रिक टू व्हीलर गाड़ियों पर मिल रही सब्सिडी को कम करने का ऐलान किया था। इसके कारण अधिकांश इलेक्ट्रिक टू व्हीलर 25 हजार से लेकर 35 हजार रूपये तक महंगे हो सकते हैं।

100 दिन 100 भुगतान अभियान

देश की सुप्रीम बैंक आरबीआई ने अनक्लमेड राशि को वापस करने के लिए 100 दिन 100 भुगतान कैंपेन की शुरूआत आज यानी गुरुवार 1 जून 2023 से की है। इसके जरिए रिजर्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वह 100 दिन के भीतर हर जिले के हर बैंक में कम से कम 100 अनक्लमेड डिपॉजिट राशि के हकदारों का पता लगाकर उन्हें पैसे वापस करे। आरबीआई इसके जरिए इनएक्टिव और अनक्लमेड राशि की संख्या कम करने की कोशिश कर रहा है।



\
Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story