×

'आपके तथ्य गलत हैं, मेरे पिता ने भारत-पाक युद्ध में गिराए थे बम...', सचिन पायलट का BJP IT सेल प्रमुख अमित मालवीय को जवाब

Sachin Pilot Remarks: कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने ट्वीट के जरिये कहा, 'मेरे पिता भारतीय वायु सेना के पायलट थे। उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान पर हमला किया था।' उन्होंने अपनी बातों को प्रमाणित करने के लिए सर्टिफिकेट भी अटैच किया।

Aman Kumar Singh
Published on: 15 Aug 2023 10:25 PM IST (Updated on: 15 Aug 2023 10:35 PM IST)
आपके तथ्य गलत हैं, मेरे पिता ने भारत-पाक युद्ध में गिराए थे बम..., सचिन पायलट का BJP IT सेल प्रमुख अमित मालवीय को जवाब
X
Sachin Pilot on Mizoram Bombing (Social media)

Sachin Pilot On BJP Alligation : राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट ने अपने पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट (Rajesh Pilot) पर की गई टिप्पणियों के लिए बीजेपी पर निशाना साधा है। सचिन ने मंगलवार (15 अगस्त) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Sachin Pilot vs Amit Malviya) को जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'बेशक मेरे पिता भारतीय वायुसेना में पायलट थे। उन्होंने बम भी गिराए थे, लेकिन आपने जो फैक्ट दिए हैं वे गलत हैं।'

'आपके पास गलत तारीख, गलत तथ्य हैं'

कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने ट्वीट में लिखा, 'आपके पास गलत तारीख, गलत तथ्य हैं। हां, भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के पायलट के रूप में मेरे दिवंगत पिता ने बम गिराए थे। लेकिन, उन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध (Indo Pak war) के दौरान तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान पर हमला किया था, न कि 5 मार्च 1966 को मिजोरम पर, जैसा कि आप दावा कर रहे हैं। उन्हें (राजेश पायलट) 29 अक्टूबर 1966 को भारतीय वायुसेना में नियुक्त किया गया था।'

सचिन पायलट ने अपनी बातों को प्रमाणित करने के लिए अपने ट्वीट के साथ एक सर्टिफिकेट भी अटैच किया। सचिन लिखते हैं, 'हां, 80 के दशक में एक राजनेता के रूप में मेरे पिता ने मिजोरम में युद्ध विराम (Ceasefire in Mizoram) करवाने और स्थायी शांति संधि स्थापित करवाने में अहम भूमिका जरूर निभाई थी। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिन्द।'

Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story