×

RSS News: संजय अवध और सुरजीत गोरक्ष के बने सह प्रान्त प्रचारक, जानें फेरबदल में कौन कहां गया?

RSS News: हरियाणा के पानीपत में कई प्रांतों से आरएसएस के स्वयंसेवक जुटे। यहां अलगाववाद और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ डटकर मुकाबला करने का संकल्प दिलाया है।

Aman Kumar Singh
Published on: 15 March 2023 2:09 AM IST
RSS News: संजय अवध और सुरजीत गोरक्ष के बने सह प्रान्त प्रचारक, जानें फेरबदल में कौन कहां गया?
X
प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

RSS Meeting: हरियाणा के ऐतिहासिक शहर पानीपत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तीन दिवसीय बैठक का आज आखिरी दिन था। रविवार को शुरू हुई इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में संघ की शाखाओं को बढ़ाने, समाज तोड़ने वाली ताकतों को नाकाम करने, महिलाओं को सीधे शाखा से जोड़ने जैसे मुद्दों पर अहम प्रस्ताव पारित हुए।

इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की बैठक में प्रचारकों का स्थानांतरण किया गया। आरएसएस ने प्रदेश स्तर पर बड़े बदलाव किए हैं। बाबूलाल को जयपुर, जबकि शैलेंद्र पांडेय को उत्तराखंड का प्रांत प्रचारक बनाया गया है। उमेश को दक्षिण बिहार का प्रांत प्रचारक बनाया गया है तो आशीष सह प्रांत प्रचारक बनाए गए हैं। इतना है नहीं सुरजीत को गौरक्ष प्रांत सह प्रांत प्रचारक बनाया गया है। ब्रज कांत को महाकौशल क्षेत्र का प्रांत प्रचारक बनाया गया है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की कार्यकारिणी में दो बड़ी घोषणाएं हुई। इसमें अवध प्रान्त के सह प्रांत प्रचारक मनोज को सह क्षेत्र संपर्क प्रमुख बनाया गया है। संजय को अयोध्या विभाग प्रचारक-सह प्रान्त प्रचारक अवध बनाया गया है। कानपुर के विभाग प्रचारक अखिलेश को पूर्वी यूपी क्षेत्र का शारीरिक शिक्षण प्रमुख बनाया गया है। देवरिया के विभाग प्रचारक अजय नारायण को क्रीड़ा भारती में भेजा गया है। उनके पास पूर्वी यूपी का कार्यभार होगा।

पूर्वी यूपी क्षेत्र के सभी चारों प्रांतों में प्रान्त प्रचारकों में पहले की है तरह रहेंगे। अवध प्रान्त के दो विभाग प्रचारकों को पदोन्नति देकर सह प्रान्त प्रचारक बनाया गया है। अयोध्या के विभाग प्रचारक संजय को अवध प्रान्त का सह प्रान्त प्रचारक बनाया गया है। जबकि गोंडा के विभाग प्रचारक सुरजीत को गोरक्ष प्रान्त का सह प्रान्त प्रचारक बनाया गया है।

बैठक के आखिरी दिन मंगलवार को सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Dattatreya Hosabale) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने संघ के एजेंडे को मीडिया के सामने रखा। संघ ने अपने स्वयंसेवकों को अलगाववाद और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ डटकर मुकाबला करने का संकल्प दिलाया। हरियाणा के पानीपत में चली आरएसएस की बैठक (RSS meeting held in Panipat) में चले मंथन में संघ ने सामाजिक समरसता, धार्मिक सद्भाव और महिलाओं की संघ के कार्यों में प्रवेश को लेकर चर्चा की। संघ की सबसे बड़ी गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) समेत संघ से जुड़े सभी संगठनों के 1400 से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए। जहां संगठन की गतिविधियों के पूरे साल भर का लेखा जोखा रखने के साथ ही अगले एक साल के प्लान पर चर्चा की गई।



Aman Kumar Singh

Aman Kumar Singh

Next Story