×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

संजय कोठारी को मिला CVC का पद और बिमल जुल्का बने नए CIC

देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी नया केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) बनाया गया है। आईएएस अधिकारी संजय कोठारी जल्द ही सीवीसी का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

Shreya
Published on: 19 Feb 2020 1:24 PM IST
संजय कोठारी को मिला CVC का पद और बिमल जुल्का बने नए CIC
X
संजय कोठारी को मिला CVC का पद और बिमल जुल्का बने नए CIC

नई दिल्ली: देश को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए राष्ट्रपति के सचिव संजय कोठारी नया केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) बनाया गया है। आईएएस अधिकारी संजय कोठारी जल्द ही सीवीसी का कार्यभार ग्रहण करेंगे। यह बद पिछले साल जून से खाली पड़ा था। वहीं इनके अलावा बिमल जुल्का की नए मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के पद पर तैनाती होगी। कल यानि मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की उच्चस्तरीय बैठक में ये फैसला हुआ है।

बुधवार को आ सकता है नियुक्तियों से संबंधित आदेश

यह जानकारी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। वहीं ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के औपचारिक अनुमोदन के बाद नियुक्तियों से संबंधित आदेश को आज यानि बुधवार को जारी किया जा सकता है। केंद्रीय सतर्कता आयोग भ्रष्टाचारियों पर नजर रखने वाला एक स्वायत्त पद है। वहीं, सूचना के अधिकार के तहत केंद्रीय सूचना आयोग का गठन किया गया था और इसके अधिकार क्षेत्र में सभी केंद्रीय सार्वजनिक प्राधिकरण आते हैं।

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार थाला हुए घायल: शूटिंग के दौरान हुआ हादसा, फैन्स कर रहे दुआ

आईएएस ऑफिसर हैं कोठारी और जुल्का

बता दें कि फिलहाल संजय कोठारी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव के तौर पर कार्यरत हैं। संजय कोठारी और बिमल जुल्का दोनों आईएएस ऑफिसर रहे हैं। संजय काेठारी हरियाणा कैडर के साल 1978 बैच के आईएएस अधिकारी और बिमल जुल्का मध्यप्रदेश कैडर के साल 1979 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

कांग्रेस नेता ने जताई आपत्ति

वहीं इनके नाम को मंजूरी मिलने को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता सदन और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि जिस नाम पर सर्च कमेटी ने विचार ही नहीं किया। उसे किसी गुण-दोष पर विचार किए बिना इतने बड़े पद पर नियुक्त किया जा सकता है?

यह भी पढ़ें: शाहरूख की ‘मां’ ​का निधन: शोक में डूबा बॉलीवुड, सभी दे रहे श्रद्धांजलि

उन्होंने बैठक में ये तर्क रखा कि PMO ने सीवीसी की नियुक्ति के लिए जो डॉक्यूमेंट्स दिए हैं, उसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं है और इसमें बहुत सारी कमियां हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चौधरी की आपत्ति को दरकिनार करते हुए बहुमत के फैसले से कोठारी की नियुक्ति पर मुहर लगा दी।

बैठक में ये रहे शामिल

कल यानि मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में PM मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एमओएस, पीएमओ और डीओपीटी जितेंद्र सिंह, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा और डीओपीटी सचिव सी चंद्रमौली भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: यूनिफार्म सिविल कोड पर सुनवाई आज: मोदी सरकार देगी कोर्ट को जवाब



\
Shreya

Shreya

Next Story