×

Sanjay Raut on BJP: राम मंदिर के उद्घाटन में दंगे कराने की साजिश, संजय राउत का भाजपा पर आरोप, चुनाव जीतना है मकसद

Sanjay Raut on BJP: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सासंद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी तरह अगला लोकसभा चुनाव जीतने की कोशिश में जुटी हुई है।

Anshuman Tiwari
Published on: 29 Aug 2023 3:26 PM IST
Sanjay Raut on BJP: राम मंदिर के उद्घाटन में दंगे कराने की साजिश, संजय राउत का भाजपा पर आरोप, चुनाव जीतना है मकसद
X
Sanjay Raut Accuses BJP (Photo: Social Media)

Sanjay Raut on BJP: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सासंद संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी तरह अगला लोकसभा चुनाव जीतने की कोशिश में जुटी हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पार्टी राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान देश में दंगे कराने की साजिश रच रही है। राउत ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की मुंबई में होने वाली बैठक के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।

सांसद ने कहा कि भाजपा का मकसद किसी भी तरह चुनाव जीतना है और इसके लिए पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक और गोधरा जैसा कांड कर सकती है। उल्लेखनीय है कि गोधरा कांड के बाद गुजरात के कई इलाकों में दंगे भड़क गए थे जिनमें काफी संख्या में लोगों की जान गई थी।

उद्घाटन के बाद कट्टरता की आग भड़काने का डर

राउत ने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के समय देश के कोने-कोने से गाड़ियों को अयोध्या बुलाया जाएगा और उनमें से किसी एक पर हमला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दलों को इसके बाद देश में कट्टरता की आग भड़कने का डर सता रहा है। उद्धव के करीबी सांसद ने कहा कि उनका दावा बेहद गंभीर है और विपक्षी दल इसे लेकर काफी सतर्क हैं। राउत से पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी इस बात की आशंका जताई थी कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के दौरान भाजपा बड़ा हमला कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। जानकारों का करना है कि निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है और अगले साल जनवरी में इसका उद्घाटन कराने की तैयारी है। राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है। पीएमओ का जवाब मिलने के बाद उद्घाटन की तारीख पर मुहर लग जाएगी।

मंदिर निर्माण का श्रेय किसी दल को नहीं

शिवसेना के सांसद ने कहा कि अब बाबरी-अयोध्या मुद्दा खत्म हो गया है। अब इस मुद्दे को उठाना मूर्खता के सिवा कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह मुद्दा पूरी तरह खत्म हो गया है और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। किसी भी राजनीतिक दल को इस मंदिर को बनवाने का श्रेय नहीं लेना चाहिए।

राम मंदिर के निर्माण का श्रेय तो उन कारसेवकों को जाता है जिन्होंने मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। शिवसेना नेता ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनवाने के काम में शिवसेना का भी योगदान है क्योंकि तमाम शिवसैनिकों ने भी इसके लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।

सर्जिकल स्ट्राइक और गोधरा जैसा कांड संभव

भाजपा के खिलाफ तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना सांसद ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकती है। वह चुनाव जीतने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक और गोधरा जैसा कांड भी कर सकती है। लोगों के मन में इस बात का डर बैठा हुआ है कि जो राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा कर सकता है, वह कुछ भी कर सकता है।
जम्मू कश्मीर का पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा था कि पुलवामा हुआ नहीं बल्कि किया गया। जिस पार्टी और उनके प्रधानमंत्री पर पुलवामा जैसा घिनौना काम करने का आरोप है, वह पार्टी कुछ भी कर सकती है।

उद्धव ठाकरे ने भी लगाया था आरोप

राउत से पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया था। दो दिन पूर्व महाराष्ट्र के हिंगोली में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा था कि भाजपा 2024 का चुनाव जीतने के लिए सांप्रदायिक तनाव फैला सकती है। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद देश में बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक दंगे बढ़ा सकते हैं।

उन्होंने सत्यपाल मलिक के बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्होंने भी पुलवामा को लेकर सवाल उठाए थे। मलिक ने गत अप्रैल में अपने एक इंटरव्यू में पुलवामा हमले के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उनका कहना था कि जब उन्होंने पुलवामा हमले के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की तो प्रधानमंत्री ने उन्हें चुप रहने की सलाह दी थी।

Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story