×

ट्रंप के दौरे से पहले यहां मिला खुफिया सामान, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप

गुजरात के कांडला बंदरगाह पर बैलेस्टिक मिसाइल के सामान के बाद अब एक सैटेलाइट फोन मिला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से ठीक पहले इसकी बरामदगी की वजह से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

Aditya Mishra
Published on: 18 Feb 2020 4:21 PM
ट्रंप के दौरे से पहले यहां मिला खुफिया सामान, सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
X

अहमदाबाद: गुजरात के कांडला बंदरगाह पर बैलेस्टिक मिसाइल के सामान के बाद अब एक सैटेलाइट फोन मिला है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से ठीक पहले इसकी बरामदगी की वजह से प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

एक मछुआरे को यह इनमार सैटेलाइट फोन मिला, जिसे उसने कांडला तटीय पुलिस थाने को सौंप दिया। एसपी, पूर्व परिक्षिता राठौड़ ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, 'मछुआरे ने यह सैटेलाइट फोन पुलिस को सौंप दिया है। टीम इस बात की जांच कर रही है कि क्या इसका इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि के लिए हुआ है या नहीं।'

ये भी पढ़ें...ट्रंप के मेगा शो में शिरकत करेंगे बॉलीवुड़ के ये दिग्गज, इन लोगों को मिला है न्यौता

कांडला पोर्ट के पास द्वीप से मिला सैटलाइट फोन

पुलिस अधीक्षक (कच्छ-पूर्व) परीक्षिता राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने इनमारसैट सैटलाइट फोन की बरामदगी मामले की जांच शुरू कर दी है। यह कांडला पोर्ट के पास पापरवा द्वीप से बरामद हुआ।

मछुआरा सैटलाइट फोन लेकर सोमवार को पुलिस के पास पहुंचा था। उसने इसे मोबाइल फोन समझा था। उसे यह 3 फरवरी को द्वीप पर कांडला बंदरगाह की जेट्टी संख्या 10 के पास मिला था।

परीक्षिता राठौड़ ने आगे बताया, 'वह द्वीप निर्जन है और स्थानीय मछुआरे वहां मछलियां सुखाते हैं।' अधिकारियों के मुताबिक, मछुआरा सोमवार को वह फोन एक मोबाइल की दुकान पर ले गया ताकि एक सिम कार्ड खरीद ले लेकिन उसे बताया गया कि यह कोई सामान्य फोन नहीं है। शुरुआती जांच में पता चला है कि सैटलाइट फोन चालू हालत में नहीं है। उसके आईएमईआई नंबर से कॉल रिकॉर्ड जल्द निकाल लिए जाएंगे।

हॉन्ग कॉन्ग का झंडा लगा शिप भी पकड़ा गया था

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में कांडला पोर्ट पर पकड़े गए हॉन्ग कॉन्ग का झंडा लगे शिप की सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं। कराची जा रही यह शिप 17 जनवरी को जियांगयिन पोर्ट से कराची के पोर्ट कासिम के लिए निकली थी। केंद्रीय और राज्य एजेंसियां डीआरडीओ के एक्सपर्ट्स के साथ अब इस शिप की जांच कर रही हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिप 'दा चुई युन' पर लदे सामान में काफी सामान ऐसा है जो मिसाइल और अन्य विस्फोटक बनाने के काम आता है। शिप पर 22 क्रू मेंबर्स सवार थे। इन्हें कांडला पोर्ट के जेटी नंबर 15 पर हिरासत में लिया गया है। कांडला पोर्ट के सूत्रों के मुताबिक, कस्टम डिपार्टमेंट को खुफिया जानकारी मिली थी कि इस शिप पर कुछ सामान है, जिसके चलते डिपार्टमेंट ने शिप को हिरासत में ले लिया।

ये भी पढ़ें...इस शहर में बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, ट्रंप करेंगे उद्घाटन, खूबियां ऐसी

आखिर क्या होता है सैटलाइट फोन?

सैटलाइट फोन सामान्य फोन से काफी अलग होता है जिसको टॉवर्स के बजाय सैटलाइट से सिग्नल मिलता है। इस तरह के फोन की जो सबसे बड़ी खूबी है कि इससे आप किसी भी जगह से बात करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, फिर चाहे वह रेगिस्तान हो, पहाड़ की ऊंची चोटी हो या फिर कोई घना जंगल। सैटलाइट फोन जमीन, हवा या पानी कहीं भी सिग्नल पा सकता है। खुफिया एजेंसियां भी इस तरह के फोन का इस्तेमाल करती हैं।

इसी महीने भारत दौरे पर आ रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

आपको बता दें कि सैटलाइट फोन मिलने की घटना ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिनों बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं और सबसे पहले वह गुजरात ही जाएंगे। ट्रंप के इस दौरे को भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। ऐसे में ट्रंप के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकन्नी हो रखी हैं।

ये भी पढ़ें...ट्रंप और ‘वो’ करेंगे ताज का दीदार, तो कुछ ऐसा होगा नजारा

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!