TRENDING TAGS :
सऊदी अरब ने भारत को दी बड़ी इजाजत, अब खत्म होगी दोनों देशों के बीच की दूरी
वह भारत से यात्रियों को सऊदी अरब नहीं ले जाएगी, हालांकि सऊदी अरब में फंसे यात्रियों को भारत पहुंचाएगी।
मुंबई :सऊदी अरब से भारत आने वाली फ्लाइट को बृहस्पतिवार को मंजूरी मिल गई। बता दें कि सऊदी अरब से वंदे भारत मिशन के आने जाने पर रोक लगा दी गई थी। भारत में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण सऊदी से आने-जाने वाली उड़ानों पर मंगलवार को रोक लगा दी गई थी। पहले एक ट्वीट में एयर इंडिया ने स्पष्ट किया कि वह भारत से यात्रियों को सऊदी अरब नहीं ले जाएगी, हालांकि सऊदी अरब में फंसे यात्रियों को भारत पहुंचाएगी।
यह पढ़ें....बिहार चुनाव: महागठबंधन में संकट गहराया, रालोसपा ने चुनी अलग राह
कोरोना के कारण फैसला
सऊदी अरब के नागर विमानन विभाग ने मंगलवार को एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि उसने भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना की आने-जाने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करता है। उसने कहा कि जिन देशों में कोविड-19 का ज्यादा प्रकोप है वहां की एयरलाइंस और चार्टर्ड उड़ानों को सऊदी अरब से उड़ान भरने की इजाजत नहीं देगा, हालांकि इसमें सरकारी अधिकारियों को छूट दी गई है। उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में बड़ी तादात में भारतीय कामगार काम करते हैं।
यह पढ़ें....इस देश में जमीन पर नहीं होती खेती, जानिए कहां उगाते हैं लोग फल-सब्जियां
सोशल मीडिया से
आधिकारिक दस्तावेज
इसी के तहत सऊदी अरब ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर भारत से आने और जाने वाली उड़ानों पर मंगलवार को रोक लगा दी है। एक आधिकारिक दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है। मंगलवार को जारी आदेश में सऊदी अरब के नागरिक विमानन महाप्राधिकरण (जीएसीए) ने कहा कि वह ''निम्नलिखित देशों (भारत, ब्राजील और अर्जेंटीना) से आने और जाने वाली यात्रा को निलंबित कर रहा है इसमें ऐसे व्यक्ति भी शामिल हैं जो सऊदी अरब आने से 14 दिन पहले उपरोक्त किसी भी देश में गए हैं।
अब एक दिन की रोक के बाद शनिवार से दुबई के लिए उड़ाने शुरू कीं। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार के नियमों के अनुसार भारत से यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को यात्रा से 96 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा और उनके पास परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने वाला प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।