TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खाताधारक सावधान: SBI ने जारी किया अलर्ट, अब ATM फ्रॉड से बैंक बचाएगा ऐसे

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों के पैसों की सुरक्षा और एटीएम फ्रॉड से बचाने के लिए अलर्ट जारी किया है। एसबीआई ने कुछ आसान टिप्स बताए हैं।

Shivani
Published on: 11 Aug 2020 6:06 PM IST
खाताधारक सावधान: SBI ने जारी किया अलर्ट, अब ATM फ्रॉड से बैंक बचाएगा ऐसे
X
SBI ATM safety Tips to prevent debit card fraud

लखनऊ: बैंक खातों से एटीएम के जरिये पैसा निकाला सुविधाजनक तो हैं ही लेकिन इस सुविधा के साथ एटीएम फ्रॉड, साइबर क्राइम और क्लोनिंग जैसी तकनीकों के जरिए ठगी और चोरी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। लोग समझ भी नहीं पाते और उनके खातों से पैसा निकाल लिया जाता है। ऐसे में भारतीय स्टेट बैंक ने अपने खाताधारकों के पैसों की सुरक्षा और इस तरह के एटीएम फ्रॉड से बचाने के लिए अलर्ट किया है। एसबीआई ने ग्राहकों के पैसों को सुरक्षित रखने के कुछ आसान टिप्स भी बताए।

ATM फ्रॉड पर SBI ने किया अलर्ट

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एटीएम कम डेबिट कार्ड को लेकर होने वाली धोखाधड़ी से बचाने के लिए कुछ निर्देश और टिप्स दिए हैं। इसके जरिये ग्राहक अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते है।

जारी किये पैसों को सेफ रखने के टिप्स

1 - ATM लेनदेन में गोपनीयता का ध्यान देना चाहिए।

2- सबसे महत्वपूर्ण होता है खाताधारक का एटीएम कार्ड और उसका पिन, इसके अलावा सीवीसी नंबर भी अहम होता है। ऐसे में इन्हे किसी और से साझा नहीं करना चाहिए।



3- ATM या POS मशीन पर अपना एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय कीपैड को अपने हाथ से कवर कर लेना चाहिए। ताकि आपके पिन या कार्ड डिटेल पर दूसरे की नजर न जाए।

ये भी पढ़ेंः वाहन चालकों को झटका: सिर्फ इतना मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार का बड़ा आदेश

4- अपने पिन या कार्ड डिटेल्स को कभी भी शेयर नहीं करना चाहिए।

5- एटीएम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड पर कभी भी पिन न लिखें।

6- फोन पर आने वाले ऐसे टैक्स्ट मैसेज, ईमेल और कॉल का जवाब न दें जिसमें कार्ड डिटेल्स या पिन के बारे में पूछा गया हो।

7- अपने जन्मदिन, फोन या अकाउंट नंबर से अपने पिन के रूप में नंबर का उपयोग न करें।

ये भी पढ़ेंः बैंक का बड़ा एलान: जल्द निपटा लें काम, सुबह 10 बजे तक बंद रहेंगे ATM

8- लेन-देन की रसीद को अन्य लोगों से दूर रखे। एटीएम लेनदेन शुरू करने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आसपास जासूसी कैमरें न लगे हों।

9- एटीएम या POS मशीन का इस्तेमाल करते हुए कीपैड मैनिपुलेशन, हीट मैपिंग और शोल्डर सर्फिंग से सावधान रहें।

10- ट्रांजैक्शन अलर्ट के लिए साइन अप करना न भूलें।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story