TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

करोड़ों ग्राहकों को SBI का तगड़ा झटका, बैंक ने लिया ये बड़ा फैसला

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को घटा दिया है। नई ब्याज दरें 10 जनवरी, 2020 से लागू भी कर दी गई है।

Shreya
Published on: 20 Jan 2020 11:24 AM IST
करोड़ों ग्राहकों को SBI का तगड़ा झटका, बैंक ने लिया ये बड़ा फैसला
X
करोड़ों ग्राहकों को SBI का तगड़ा झटका, बैंक ने लिया ये बड़ा फैसला

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को घटा दिया है। नई ब्याज दरें 10 जनवरी, 2020 से लागू भी कर दी गई है। SBI बैंक ने 2 करोड़ से कम फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में 15 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। इस टर्म डिपॉजिट की टाइम पीरियड एक साल से 10 साल तक की है।

दो करोड़ से कम की एफडी पर आपको कितना मिलेगा ब्याज-

अवधि आम नागरिकों के आम नागरिकों के वरिष्ठ नागरिकों के वरिष्ठ नागरिकों

लिए नई दर लिए नई दर लिए मौजूदा दर के लिए नई दर

(10 नवंबर 2019 से) (10 जनवरी 2020 से) (10 नवंबर 2019 से) (10जनवरी 2020 से)

सात से 45 दिन 4.50 फीसदी 4.50 फीसदी पांच फीसदी पांच फीसदी

46 से 179 दिन 5.50 फीसदी 5.50 फीसदी छह फीसदी छह फीसदी

180 से 210 दिन 5.80 फीसदी 5.80 फीसदी 6.30 फीसदी 6.30 फीसदी

211 से एक साल 5.80 फीसदी 5.80 फीसदी 6.30 फीसदी 6.30 फीसदी

एक साल से दो साल 6.25 फीसदी 6.1 फीसदी 6.75 फीसदी 6.6 फीसदी

दो साल से तीन साल 6.25 फीसदी 6.1 फीसदी 6.75 फीसदी 6.6 फीसदी

तीन साल से पांच साल 6.25 फीसदी 6.1 फीसदी 6.75 फीसदी 6.6 फीसदी

पांच साल से 10 साल 6.25 फीसदी 6.1 फीसदी 6.75 फीसदी 6.6 फीसदी

यह भी पढ़ें: WhatsApp का ये फीचर, चैटिंग का मजा कर देगा दोगुना

इसके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank) में ग्राहकों को 5 से 10 साल की FD पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को इस समय सीमा में 7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं अगर ग्राहक बैंक में एक साल तक के लिए एफडी कराते हैं तो उन्हें 6.40 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

कितना मिलेगा ब्याज

समय ब्याज दर सीनियर सिटीजन

1 साल तक 6.40% 6.65%

18 महीने से 2 साल तक 6.50% 7.15%

2 साल से 30 महीने तक के लिए 6.65% 7.30%

30 महीने से 3 साल तक 6.50% 7.00%

3 साल से 5 साल तक 6.50% 7.00%

5 साल से 10 साल तक 6.50% 7.00%

ICICI बैंक

ICICI बैंक में ग्राहकों को 5 से 10 साल की अवधि पर 6.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसके अलावा अगर आप एक साल की एफडी कराते हैं तो आपको 6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी।

समय ब्याज दर सीनियर सिटीजन

185 दिन से 289 दिन तक 5.75% 6.25%

290 दिन से 1 साल तक 6.00% 6.50%

18 महीने से 2 साल तक 6.30% 6.80%

2 साल से 3 साल तक 6.40% 6.90%

3 साल से 5 साल तक 6.40% 6.90%

5 साल से 10 साल तक 6.40% 6.90%

यह भी पढ़ें: यूपी में आतंकी हमला कराने की फिराक में था ये शख्स, लेकिन तभी..

HDFC बैंक

HDFC बैंक में 7 दिन से लेकर 10 साल के लिए एफडी कराने पर 3.5 फीसदी से लेकर 6.80 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। वहीं बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से 10 साल तक के लिए एफडी कराने पर 6.8 फीसदी की दर से ब्याज देगा।

समय ब्याज दर सीनियर सिटीजन

6 महीने से 9 महीने तक 5.75% 6.25%

1 साल तक 6.00% 6.50%

1 साल से 2 साल तक 6.30% 6.80%

2 साल से 3 साल तक 6.40% 6.90%

3 साल से 5 साल तक 6.40% 6.90%

5 साल से 10 साल तक 6.40% 6.90%

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की नीच हरकत! भारत-चीन में टकराव के लिए रची ये साजिश



\
Shreya

Shreya

Next Story