×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मिल रहे झटके पर झटके: कोरोना ने की आर्थिक हालत पतली, SBI ने घटाए ब्याज दर

3 से 5 साल तक की एफडी पर नई ब्याज दरें- SBI ने आम लोगों के लिए ब्याज दरें 5.7 फीसदी से घटाकर 5.3 फीसदी कर दी हैं। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 6.2 फीसदी से गिरकर 5.8 फीसदी रह गई हैं।

SK Gautam
Published on: 27 May 2020 5:33 PM IST
मिल रहे झटके पर झटके: कोरोना ने की आर्थिक हालत पतली, SBI ने घटाए ब्याज दर
X

नई दिल्ली: एक तो कोरोना की वजह से लॉक डाउन की मार के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक sbi ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है। बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए सभी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें 0.40 फीसदी (SBI FD New Rates 2020) तक घटा दी हैं। नई दरें 27 मई यानी बुधवार से लागू हो गई हैं। आपको बता दें कि बैंक ने इस महीने की शुरुआत में भी एफडी पर ब्याज दरें घटाने का फैसला किया था।

यहां जाने SBI की नई एफडी दरें

SBI की ओर से ब्याज दरें घटाने के बाद अब एक से 2 साल तक की एफडी पर ब्याज दरें गिरकर 5.1 फीसदी पर आ गई है। वहीं, तीन से 5 साल की एफडी पर 5.3 फीसदी ब्याज मिलेगा।

7-45 दिन की एफडी पर नई ब्याज दरें- SBI ने आम लोगों के लिए ब्याज दरें 3.3 फीसदी से घटाकर 2।9 फीसदी कर दी हैं। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 3.8 फीसदी से घटकर 3.4 फीसदी पर आ गई हैं।

ये भी देखें: कौन है ये एक्ट्रेस: जिसने खोले कैमरामैन के बड़े राज, लगाया गंभीर आरोप

46-179 दिन की एफडी पर नई ब्याज दरें- SBI ने आम लोगों के लिए ब्याज दरें 4.3 फीसदी से घटाकर 3।9 फीसदी कर दी हैं। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 4।8 फीसदी से गिरकर 4.4 फीसदी रह गई हैं।

आम लोगों के लिए SBI ने ब्याज दरें 4.8 फीसदी से घटाकर 4.4 फीसदी

180-210 दिन की एफडी पर नई ब्याज दरें- इस अवधि में आम लोगों के लिए SBI ने ब्याज दरें 4.8 फीसदी से घटाकर 4.4 फीसदी कर दी हैं। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.3 फीसदी से घटकर 4।9 फीसदी पर आ गई हैं।

211 दिन से 1 साल की एफडी पर नई ब्याज दरें- इस अवधि में आम लोगों के लिए SBI ने ब्याज दरें 4.8 फीसदी से घटाकर 4।4 फीसदी कर दी हैं। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.3 फीसदी से घटकर 4।9 फीसदी पर आ गई हैं।

1 से 2 साल तक की एफडी पर नई ब्याज दरें- SBI ने आम लोगों के लिए ब्याज दरें 5.5 फीसदी से घटाकर 5.1 फीसदी कर दी हैं। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 6 फीसदी से गिरकर 5.6 फीसदी रह गई हैं।

2 से 3 साल तक की एफडी पर नई ब्याज दरें- SBI ने आम लोगों के लिए ब्याज दरें 5.5 फीसदी से घटाकर 5.1 फीसदी कर दी हैं। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 6 फीसदी से गिरकर 5.6 फीसदी रह गई हैं।

ये भी देखें: मनरेगा के लिए केंद्र से आये धन से रुका पलायन, हो रहा विकास

सीनियर सिटीजन के लिए भी घटीं ब्याज दरें

3 से 5 साल तक की एफडी पर नई ब्याज दरें- SBI ने आम लोगों के लिए ब्याज दरें 5.7 फीसदी से घटाकर 5.3 फीसदी कर दी हैं। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 6.2 फीसदी से गिरकर 5.8 फीसदी रह गई हैं।

5 से 10 साल तक की एफडी पर नई ब्याज दरें- SBI ने आम लोगों के लिए ब्याज दरें 5.7 फीसदी से घटाकर 5.4 फीसदी कर दी हैं। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 6.5 फीसदी से गिरकर 6.2 फीसदी रह गई हैं।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story